ETV Bharat / state

देहरादून रेलवे स्टेशन पर हो रहे कोविड-19 टेस्ट, बिना रिपोर्ट परिसर से बाहर जाने पर पाबंदी

author img

By

Published : Sep 1, 2021, 9:04 PM IST

देहरादून के रेलवे स्टेशन पर बिना कोरोना रिपोर्ट वाले लोगों को कोरोना टेस्ट के बिना स्टेशन परिसर से बाहर नहीं दिया जा रहा है. रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा पूरी मॉनिटरिंग की जा रही है.

dehradun
देहरादून

देहरादूनः उत्तराखंड में भले ही कोरोना संक्रमितों के आंकड़े कम होते नजर आ रहे हों, लेकिन कहीं ना कहीं राज्य सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरीके से सतर्क मोड पर दिखाई दे रही है. नियमों का पालन सख्ताई से करवाया जा रहा है.

राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर इसकी झलक साफ देखी जा सकती है. देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे यात्रियों का कोरोना टेस्ट करने के बाद ही स्टेशन परिसर से बाहर भेजा जा रहा है. रेलवे स्टेशन कोविड-19 इंचार्ज संदीप शर्मा का कहना है कि हम पूरी तरीके से यात्रियों की मॉनिटरिंग का काम कर रहे हैं. जो भी यात्री ट्रेन से राजधानी देहरादून पहुंच रहे हैं, उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी रिपोर्ट 10 मिनट बाद उन्हें दे दी जा रही है. जानकारी के तहत कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन से 16 ट्रेनें संचालित की जा रही है. सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः बुधवार को कोरोना के 25 नए मरीज मिले, 14 स्वस्थ हुए, 365 सक्रिय मरीज

ऐथल बुजुर्ग में कोरोना टीकाकरण बैठकः हरिद्वार के लक्सर में विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एसडीएम लक्सर द्वारा तहसील क्षेत्र के गांव ऐथल बुजुर्ग में ग्रामीणों के साथ कोरोना टीकाकरण के संबंध में बैठक की गई. बैठक में ग्रामीणों को टीकाकरण लगवाने हेतु प्रेरित किया गया.

लक्सर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव ऐथल बुजुर्ग में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 2425 लोग हैं. इनमें से 2120 लोगों को अभी तक कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. अब मात्र 305 लोग टीका लगाने से वंचित रह गए हैं. इसी के तहत गांव में विशेष टीकाकरण कैंप लगाया गया है, ताकि 100% लोग टीकाकरण करा सकें.

वहीं, एसडीएम लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा टीकाकरण केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐथल बुजुर्ग का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान बैठक में ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं को भी एसडीएम के समक्ष रखा गया.

ये भी पढ़ेंः राहतः आज उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का नया संक्रमित, कोई मौत नहीं

पौड़ी में मिले 3 नए मरीजः पौड़ी जिले में बुधवार को कोविड-19 के तीन नए मामले मिले. दो कल्जीखाल ब्लॉक और एक दुगड्डा ब्लॉक के दुर्गापुरी कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ पौड़ी के द्वारा की गई.

पौड़ी मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा पौड़ी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर को जिले के अंदर तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. इससे पहले भी 30 अगस्त को जिले के 14 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

बता दें कि मंगलवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट में डेल्टा वेरिएंट AY-12 की पुष्टि हुई है. जिसकी सैम्पलिंग 1 महीने पहले हुई थी. भले ही यह मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है, लेकिन लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित की संख्या पौड़ी जिले के स्वास्थ्य विभाग के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.

देहरादूनः उत्तराखंड में भले ही कोरोना संक्रमितों के आंकड़े कम होते नजर आ रहे हों, लेकिन कहीं ना कहीं राज्य सरकार कोरोना को लेकर पूरी तरीके से सतर्क मोड पर दिखाई दे रही है. नियमों का पालन सख्ताई से करवाया जा रहा है.

राजधानी देहरादून के रेलवे स्टेशन पर इसकी झलक साफ देखी जा सकती है. देहरादून रेलवे स्टेशन पर पहुंच रहे यात्रियों का कोरोना टेस्ट करने के बाद ही स्टेशन परिसर से बाहर भेजा जा रहा है. रेलवे स्टेशन कोविड-19 इंचार्ज संदीप शर्मा का कहना है कि हम पूरी तरीके से यात्रियों की मॉनिटरिंग का काम कर रहे हैं. जो भी यात्री ट्रेन से राजधानी देहरादून पहुंच रहे हैं, उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. इसके साथ ही उनकी रिपोर्ट 10 मिनट बाद उन्हें दे दी जा रही है. जानकारी के तहत कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद देहरादून रेलवे स्टेशन से 16 ट्रेनें संचालित की जा रही है. सभी ट्रेनों से आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः बुधवार को कोरोना के 25 नए मरीज मिले, 14 स्वस्थ हुए, 365 सक्रिय मरीज

ऐथल बुजुर्ग में कोरोना टीकाकरण बैठकः हरिद्वार के लक्सर में विशेष टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एसडीएम लक्सर द्वारा तहसील क्षेत्र के गांव ऐथल बुजुर्ग में ग्रामीणों के साथ कोरोना टीकाकरण के संबंध में बैठक की गई. बैठक में ग्रामीणों को टीकाकरण लगवाने हेतु प्रेरित किया गया.

लक्सर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव ऐथल बुजुर्ग में 18 साल से अधिक आयु वर्ग के कुल 2425 लोग हैं. इनमें से 2120 लोगों को अभी तक कोरोना का टीका लगाया जा चुका है. अब मात्र 305 लोग टीका लगाने से वंचित रह गए हैं. इसी के तहत गांव में विशेष टीकाकरण कैंप लगाया गया है, ताकि 100% लोग टीकाकरण करा सकें.

वहीं, एसडीएम लक्सर शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा टीकाकरण केंद्र राजकीय प्राथमिक विद्यालय ऐथल बुजुर्ग का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान बैठक में ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याओं को भी एसडीएम के समक्ष रखा गया.

ये भी पढ़ेंः राहतः आज उत्तराखंड में नहीं मिला ब्लैक फंगस का नया संक्रमित, कोई मौत नहीं

पौड़ी में मिले 3 नए मरीजः पौड़ी जिले में बुधवार को कोविड-19 के तीन नए मामले मिले. दो कल्जीखाल ब्लॉक और एक दुगड्डा ब्लॉक के दुर्गापुरी कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसकी पुष्टि सीएमओ पौड़ी के द्वारा की गई.

पौड़ी मुख्य चिकित्साधिकारी मनोज शर्मा पौड़ी के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक 1 सितंबर को जिले के अंदर तीन लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. इससे पहले भी 30 अगस्त को जिले के 14 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

बता दें कि मंगलवार को एक व्यक्ति की रिपोर्ट में डेल्टा वेरिएंट AY-12 की पुष्टि हुई है. जिसकी सैम्पलिंग 1 महीने पहले हुई थी. भले ही यह मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ है, लेकिन लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित की संख्या पौड़ी जिले के स्वास्थ्य विभाग के लिए शुभ संकेत नहीं हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.