श्रीनगर: गढ़वाल मण्डल के लिए अच्छी खबर आई है. दरअसल, राज्य सरकार के अनुमति के बाद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कोरोना वायरस जांच के लिए मशीन लगा दी गई है. जबकि, इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च सेंटर से कोरोना वायरस डिटेक्ट करने के लिए अनुमति मिलने के बाद पौड़ी, टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग की जनता को लाभ मिल सकेगा. वहीं, गढ़वाल मण्डल में अभी तक कोरेना वायरस की जांच केवल ऋषिकेश एम्स में होता है.
बता दें कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की जांच के लिए मशीन लग चुकी है. गढ़वाल मण्डल में कोरोना वायरस का जांच कहीं न हो सकने के कारण इस मशीन की काफी जरुरत थी. फिलहाल इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च सेंटर से स्वीकृति मिलने के बाद मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में कोविड-19 की जांच आसानी से हो सकेगी. जिससे दुरस्त क्षेत्रों से आए सैंपलों की श्रीनगर में ही जांच हो सकेगी.
पढ़े- ड्रोन कैमरे से पुलिस कर रही निगरानी, लॉकडाउन तोड़ने वाले होंगे गिरफ्तार
वहीं, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज को कोरोना से लड़ने के लिए ये मशीन दी गई है. अगर जल्द अनुमति मिल जाएगी तो टेस्ट श्रीनगर में ही होने संभव हो सकेंगे. उन्होंने बताया कि अनुमति मिलने में 1 सप्ताह का समय लग सकता है. टेस्टिंग के लिए मेडिकल प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है.