कोटद्वार: जिला सहकारी बैंक मुख्यालय कोटद्वार की ओर से सोमवार को वित्तीय डिजिटल साक्षरता वैन का शुभारंभ किया गया. इस वैन का मुख्य उद्देश्य खाताधारकों के घर-घर जाकर उनको सुविधा पहुंचाना है. इस वैन से जिला सहकारी बैंक के खाताधारक 5 हजार तक की राशि निकाल और जमा दोनों कर सकते हैं.
इस वैन के जरिए लोगों को जिला सहकारी बैंक में खाता खोलने के लिए भी प्रेरित भी किया जाएगा. खाता खोलने का फार्म भी इसी वैन में दिया जाएगा. 15 दिनों के बाद एक और वैन का शुभारंभ किया जाएगा, जो पहाड़ी क्षेत्रों के लिए होगी.
पढ़ें- काशीपुर वायरल वीडियो मामले में दरोगा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पीड़ित पक्ष ने दी तहरीर
जिला सहकारी बैंक मुख्यालय कोटद्वार के डायरेक्टर महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि उनकी तरफ से वित्तिय डिजिटल साक्षारता वैन का शुभारंभ किया गया है. इसे मिनी एटीएम मशीन भी कह सकते है. वैन के जरिए हर खाताधारक अपने खाते से 5 हजार की धनराशि निकाल और जमा दोनों कर सकता है. कुछ समय बाद इस डिजिटल वैन में पानी का बिल, बिजली का बिल, डिश टीवी रिचार्ज, मोबाइल रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. अभी एक ही डिजिटल वैन का शुभारंभ हुआ है, लेकिन 15 दिनों के बाद एक और डिजिटल का शुभारंभ किया जाएगा जो कि पहाड़ी क्षेत्रों में ही रहेगी.