पौड़ी: डीजल-पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि और बस किराए में बढ़ोत्तरी के खिलाफ आज महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से जहां कोरोना को देखते हुए जनता को राहत देनी चाहिए थी, वहीं सरकार की ओर से बसों का किराया बढ़ाकर अतिरिक्त भार जनता के ऊपर डाल दिया गया है. अगर सरकार किराए में बढ़ोत्तरी करती रहेगी तो आम जनमानस को ठेले की मदद से ही आवाजाही करनी होगी.
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से बसों के किराये में वृद्धि की गई है. इसको लेकर आज महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर ठेलों के साथ प्रदर्शन किया.
पढ़ें: पंचायत प्रमुख ने अधिकारियों के साथ की बैठक, प्रवासियों के लिए योजनाओं पर चर्चा
महिला कांग्रेस कार्यकर्ता नीलम रावत ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि की जा रही है. इससे स्वाभाविक है कि अन्य वस्तुओं की कीमतें बढ़ेंगी. प्रदेश सरकार की ओर से जिस तरह से प्रवासियों को राहत देनी चाहिए थी, लेकिन सरकार किराए में बढ़ोत्तरी कर रही है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द वह अपने फैसले को वापस लेकर बढ़ी हुई कीमतों को सामान्य करे.