श्रीनगर: आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही आरोप-प्रत्यारोपण का दौर जारी है. वहीं, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों की वजह से जनता परेशान है और सरकार जनता की आवाज को भी दबा रही है.
गौर हो कि पौड़ी में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष केशर सिंह नेगी ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विनोद नेगी का फूल मालाओं से स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को एकजुट करने में युवाओं की मेहनत रंग लाएगी. वहीं, उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते जनता परेशान है. लेकिन केंद्र व राज्य सरकार जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दे रही है.
पढ़ें-...तो मोदी VS हरीश रावत पर होगा आगामी चुनाव, अमित शाह ने यूं पलट दी बाजी
उन्होंने आगे कहा कि सरकार जिस तरह से आम जनता का खून चूस रही है, उसका हिसाब जनता 2022 विधानसभा चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले चौबट्टाखाल में भ्रमण के दौरान पर्यटन मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखने पर कुछ ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज की गई है. जोकि दर्शाता है कि जनता की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीणों पर मुकदमे वापस नहीं लिए जाते कांग्रेस आंदोलन के लिए विवश होगी.