श्रीनगर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप तिवारी ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए हैं. पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में अपने फायदे के लिए कर्मचारियों को ठेके पर नियुक्त करवा रही है. उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल में डॉक्टरों की भारी कमी बनी हुई है. अस्पताल एक रेफर सेंटर बनकर रह गया है, लेकिन सरकार का इसपर कोई ध्यान नहीं है.
कांग्रेसी नेता ने कहा कि सुमाड़ी में एनआईटी का सरकार दो बार शिलान्यास कर चुकी है. लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है. श्रीनगर में आम आदमी बिजली के बिल से ज्यादा पानी का बिल चुका रहा है. पानी मीटरों को अभी तक नहीं बदला गया है. मीटरों को हटाने के लिए नगर पालिका बोर्ड ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पत्र भी भेजा, लेकिन अभी तक उस पर कार्रवाई नहीं हुई है.
ये भी पढ़े: सुपरस्टार रजनीकांत ने ईटीवी भारत का भ्रमण किया
इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य वीरेंद्र नेगी, पालिका सभासद कु. विनोद मैठाणी, कैप्टन सते सिंह भंडारी, रामेस्वरी देवी, विजय रावल आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.