ETV Bharat / state

त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल, 14 मार्च को श्रीनगर से शुरू होगी कांग्रेस की जन आक्रोश रैली

14 मार्च से कांग्रेस जन आक्रोश रैली करने जा रही है.

Congress jan aakrosh rally will start from Srinagar
14 मार्च को श्रीनगर से शुरू होगी कांग्रेस की जन आक्रोश रैली
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 3:36 PM IST

श्रीनगर: कांग्रेस प्रदेश में रोजगार, स्वास्थ्य, महंगाई के खिलाफ जन आक्रोश रैली करने जा रही है. इस रैली की शुरुआत श्रीनगर गढ़वाल से की जाएगी. इसका समापन देहरादून में किया जाएगा. ये रैली कुल सात जगहों पर आयोजित की जाएगी. 14 मार्च को श्रीनगर से कांग्रेस जन आक्रोश रैली का आगाज करेगी. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश संयोजक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. आज कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रैली की तैयारियों का जायजा लिया.

14 मार्च को श्रीनगर से शुरू होगी कांग्रेस की जन आक्रोश रैली.

श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के चार साल पूरे होने पर जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है. ये सरकार प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी के मुहाने पर ले आई है. प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं और सरकार अपने चहेते को दायित्व बांट रही है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो गई है. आने वाले समय में भाजपा को जनता ही प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी.

पढ़ें- स्वास्थ्य सेवाओं में फिसड्डी उत्तराखंड, कैग रिपोर्ट से हुआ खुलासा

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार ने आपदा में बेहतर कार्य किये और केदारनाथ को भव्य रूप दिया गया. मगर, आज एक महीना बीत जाने के बाद भी चमोली आपदा में लापता लोगों को नहीं खोजा जा सका है. न ही आपदा पीड़ितों का पुनर्वास ये सरकार कर पाई है. उन्होंने नंदप्रयाग-घाट सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार का लोगों पर लाठियां भांजना निरंकुशता को बताता है.

श्रीनगर: कांग्रेस प्रदेश में रोजगार, स्वास्थ्य, महंगाई के खिलाफ जन आक्रोश रैली करने जा रही है. इस रैली की शुरुआत श्रीनगर गढ़वाल से की जाएगी. इसका समापन देहरादून में किया जाएगा. ये रैली कुल सात जगहों पर आयोजित की जाएगी. 14 मार्च को श्रीनगर से कांग्रेस जन आक्रोश रैली का आगाज करेगी. जिसमें कांग्रेस के प्रदेश संयोजक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सहित नेता प्रतिपक्ष सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. आज कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रैली की तैयारियों का जायजा लिया.

14 मार्च को श्रीनगर से शुरू होगी कांग्रेस की जन आक्रोश रैली.

श्रीनगर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि सरकार के चार साल पूरे होने पर जन आक्रोश रैली निकाली जा रही है. ये सरकार प्रदेश को महंगाई, बेरोजगारी के मुहाने पर ले आई है. प्रदेश के युवा बेरोजगार हैं और सरकार अपने चहेते को दायित्व बांट रही है. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से त्रस्त हो गई है. आने वाले समय में भाजपा को जनता ही प्रदेश की सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेगी.

पढ़ें- स्वास्थ्य सेवाओं में फिसड्डी उत्तराखंड, कैग रिपोर्ट से हुआ खुलासा

सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार ने आपदा में बेहतर कार्य किये और केदारनाथ को भव्य रूप दिया गया. मगर, आज एक महीना बीत जाने के बाद भी चमोली आपदा में लापता लोगों को नहीं खोजा जा सका है. न ही आपदा पीड़ितों का पुनर्वास ये सरकार कर पाई है. उन्होंने नंदप्रयाग-घाट सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार का लोगों पर लाठियां भांजना निरंकुशता को बताता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.