श्रीनगर: आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार पौड़ी दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वर्चुअल माध्यम से गढ़वाल मंडल के अधिकारियों, राजस्व प्रशासन, कोर्ट केस और स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक की.
बैठक में उन्होंने गढ़वाल मंडल के जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी और तहसीलदारों को अपने-अपने न्यायालय के लंबित प्रकरणों का समय से निस्तारण करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा जहां मामले अधिक हैं, वहां प्रत्येक माह समीक्षा कर तेजी लाएं.
आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार ने देहरादून और हरिद्वार की विवि देय में मांग शून्य होने पर संबंधित जिलाधिकारियों को 2 दिन के भीतर लिखित में जवाब देने के निर्देश दिए. साथ ही कोविड-19 कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. संभावित कोविड की तीसरी लहर को देखते तैयारियां पूर्ण करने को कहा.
ये भी पढ़ें: रेखा आर्य ने किया बाल सम्प्रेषण गृह का लोकार्पण, केजरीवाल से पूछा- महिलाओं के लिए क्या किया?
उन्होंने हरिद्वार, देहरादून और टिहरी के राजस्व न्यायालय में पिछले 5 वर्ष से अधिक पुराने लंबित मामलों की गहनता से न्यायालय वार निस्तारण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए. साथ ही उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को 34 एलआर के 2 वर्ष पुराने मामलों की समीक्षा कर एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा.
आयुक्त सुशील कुमार ने सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों से कोविड-19 के तहत वैक्सीनेशन की प्रथम और द्वितीय डोज, निर्माणधीन ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू बेड और नीकू-पीकू वॉर्ड की स्थिति और तैयारियों के बारे में जानकारी ली. साथ ही संभावित कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.