पौड़ी: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपने व्यक्तिगत दौरे में पौड़ी पहुंचे हैं. उनके साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली मौजूद है. बता दें, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ससुराल पौड़ी के कांडई गांव में है. उनकी पत्नी के बड़े भाई का देहांत हो गया है. ससुराल पक्ष की इस दुःखद घड़ी में वह परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे हैं.
बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का गृह जनपद पौड़ी में हैं. सीएम जनपद पौड़ी के सतपुली तहसील के अंतर्गत ग्राम खैरा के रहने वाले हैं.