पौड़ी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार 13 फरवरी को पौड़ी में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक ली, जिसमें मुख्यमंत्री धामी ने सड़कों के गड्ढा मुक्त नहीं होने पर लोक निर्माण विभाग को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि तीन-तीन बार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश के बाद भी मुख्यालय पौड़ी की सड़कों में गड्ढे ही गड्ढे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी कि इस कार्य में यदि हीलाहवाली हुई तो कार्रवाई की जाएगी.
विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिले की विभिन्न विकास योजनाओं की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने मुख्यालय पौड़ी की सड़कों को अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं होने पर लोनिवि को जमकर फटकार लगाई. कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में यदि बजट की जरूरत है तो बजट अवमुक्त किया जाएगा.
पढ़ें- Police Station Inauguration: CM धामी ने 6 नए पुलिस थानों एवं 20 चौकियों का किया उद्घाटन
सीएम ने ली पेयजल विभाग की क्लास: मुख्यमंत्री धामी ने समीक्षा बैठक में पेयजल विभाग हर घर नल और उसमें जल योजना पर घिरता नजर आया. सीएम कहा कि इस योजना में आए दिन शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने कहा कि विभाग ने नाममात्र के नल लगा दिये हैं, जिसमें जल है ही नहीं. इस तरह न सिर्फ केंद्र की इतनी महत्वपूर्ण योजना का दुष्प्रचार हो रहा है, बल्कि सरकार की छवि भी धूमिल हो रही है. मुख्यमंत्री ने डीएम को इस प्रकार के मामलों को गंभीरता से लेने समीक्षा कर नजर रखने को कहा. इस मौके पर अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में काम हो चुका है और अब दूसरे चरण का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.
अधिकारी शीघ्र ही अपनी कार्यशैली को बदलें: समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने विकास योजनाओं के लिए समय से कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की कार्य योजना बनाने से पहले ही बरसात शुरू हो जाती है, ऐसे में काम कब पूरा होगा.
वहीं मोटर मार्गों के मामले में काबीना मंत्री डॉ धन सिंह रावत और यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने भी कड़ी नाराजगी जताई. इस पर मुख्यमंत्री ने सख्त हिदायत दी कि अधिकारी शीघ्र ही अपनी कार्यशैली को बदलें. सीएम ने कहा कि सरकार पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से काम कर रही है. वहीं, कुछ लोग अपनी गलत कार्यशैली के कारण सरकार की बदनामी करने जैसे काम कर रहे हैं. सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि अब ऐसा चलते वाला नहीं है.
पढ़ें- Dehradun Lathicharge: बॉबी पंवार की रिहाई के लिए कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच, पुलिस ने रोका
गुलदार की घटनाओं की सीएम चिंतित: गढ़वाल और कुमांऊ में गुलदार की घटनाओं को लेकर सीएम धामी भी चिंतित दिखाई दिए. उन्होंने कहा कि राज्य के तराई और भाबर क्षेत्रों में अभी तक 176 घटनाएं गुलदार के चलते प्रभावित हुई हैं. उन्होंने कहा कि गुलदार की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस प्रयास किये जा रहे हैं.