ETV Bharat / state

धामी ने अपना एक माह का वेतन CM राहत कोष में दिया, पौड़ी में हालात का लिया जायजा

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 6:31 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 6:54 PM IST

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी विकास भवन सभागार में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इसके साथ ही सीएम ने जिले में आपदा के हालातों को जाना. सीएम ने अधिकारियों से बंद सड़कों को जल्द खोलने को कहा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक महीने का वेतन सीएम राहत कोष में दान दिया है.

Chief Minister Pushkar Singh Dhami
Chief Minister Pushkar Singh Dhami

पौड़ी: चमोली जनपद के दौरे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा की स्थिति को जानने के लिए विकास भवन सभागार में अधिकारियों से साथ बैठक की और जिले में आपदा के हालातों को जाना. बैठक में जिलाधिकारी समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सीएम को बताया कि आपदा में जनपद में 3 लोगों की मौत हुई है. ये मौत लैंसडाउन क्षेत्र में मजदूरों की हुई हैं, जबकि इस हादसे में 2 लोग घायल हुए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

अधिकारियों ने सीएम को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीसवाई सड़कों में अब भी 35 सड़कें बाधित हैं, जबकि 25 ग्रामीण मार्गों को खुलवा दिया गया है. शेष बाधित सड़कों को दो दिन के भीतर खोल दिया जाएगा. मुख्य मार्गों में 7 मार्ग बाधित हैं. जिसके बाद सीएम धामी ने सभी बाधित सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये हैं.

सीएम ने बाधित सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के दिए निर्देश.

मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को पौड़ी जनपद में आपदा से हुए कृषि के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए हैं.

पढ़ें- सटीक 'भविष्यवाणी' और पुलिस की मुस्तैदी से बची लाखों की जान- DGP

वहीं, विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम ने जिला योजना बजट खर्च की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि जिला योजना के कार्यों में अब तक 72 फीसदी बजट खर्च हो चुका है. जल जीवन मिशन योजना के तहत 10 योजनाओं को स्वीकृत मिल चुकी है, जबकि 20 की स्वीकृति होनी अभी बाकी है.

मुख्यमंत्री ने खाद्यान्न योजना की जानकारी लेते हुए अक्टूबर माह के अंत तक का राशन वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को सभी लंबित विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

पौड़ी: चमोली जनपद के दौरे के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पौड़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने आपदा की स्थिति को जानने के लिए विकास भवन सभागार में अधिकारियों से साथ बैठक की और जिले में आपदा के हालातों को जाना. बैठक में जिलाधिकारी समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक में जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने सीएम को बताया कि आपदा में जनपद में 3 लोगों की मौत हुई है. ये मौत लैंसडाउन क्षेत्र में मजदूरों की हुई हैं, जबकि इस हादसे में 2 लोग घायल हुए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

अधिकारियों ने सीएम को बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीसवाई सड़कों में अब भी 35 सड़कें बाधित हैं, जबकि 25 ग्रामीण मार्गों को खुलवा दिया गया है. शेष बाधित सड़कों को दो दिन के भीतर खोल दिया जाएगा. मुख्य मार्गों में 7 मार्ग बाधित हैं. जिसके बाद सीएम धामी ने सभी बाधित सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिये हैं.

सीएम ने बाधित सड़कों को जल्द से जल्द खोलने के दिए निर्देश.

मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने कृषि विभाग के अधिकारियों को पौड़ी जनपद में आपदा से हुए कृषि के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए हैं.

पढ़ें- सटीक 'भविष्यवाणी' और पुलिस की मुस्तैदी से बची लाखों की जान- DGP

वहीं, विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम ने जिला योजना बजट खर्च की जानकारी ली. अधिकारियों ने बताया कि जिला योजना के कार्यों में अब तक 72 फीसदी बजट खर्च हो चुका है. जल जीवन मिशन योजना के तहत 10 योजनाओं को स्वीकृत मिल चुकी है, जबकि 20 की स्वीकृति होनी अभी बाकी है.

मुख्यमंत्री ने खाद्यान्न योजना की जानकारी लेते हुए अक्टूबर माह के अंत तक का राशन वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को सभी लंबित विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Oct 22, 2021, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.