श्रीनगर: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीठासैंण में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की प्रतिमा का अनावरण और स्मारक का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.
वहीं, कार्यक्रम के दौरान कई योजनाओं की घोषणा की गई. मुख्यमंत्री स्वस्थ युवा, स्वस्थ उत्तराखंड योजना के तहत राज्य के समस्त 7,795 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम (मुख्यमंत्री ग्रामीण युवा फिटनेस सेन्टर) खोले जायेंगे. जिसके तहत पैरेलल बार (Parallel Bar) एवं होरिजेन्टल बार (Horizontal Bar) इत्यादि उपकरणों की स्थापना की जायेगी.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रक्षा मंत्री से प्रदेश में साल में दो बड़ी सैनिक रैली का आयोजन करवाने की मांग की, जिससे यहां के युवा सेना में भर्ती हो सकें. साथ ही सीएम ने राजनाथ सिंह से पीठसैंण में भर्ती केंद्र खोलने की मांग की. सीएम की मांग पर राजनाथ सिंह ने सेना के अधिकारियों से बात करके मामले में ठोस निर्णय लेने का आश्वासन दिया.
ये भी पढ़ें: राजनाथ ने CM धामी को बताया 'धाकड़ बल्लेबाज', कहा- इसलिए 20-20 मैच के स्लॉग ओवरों में उतारा
वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना के अंतर्गत इलेक्ट्रिक लग्जरी बसों की खरीद के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी की मौजूदा अधिकतम सीमा को 15 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए किया जायेगा. पर्वतीय क्षेत्रों में गैर वाहन पर्यटन उद्यम के लिए 33 प्रतिशत सब्सिडी की मौजूदा अधिकतम सीमा को 14 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किया जायेगा.
दीन दयाल गृह आवास योजना के अंतर्गत होमस्टे (Home Stay) स्थापित करने वाले उद्यमियों को सब्सिडी की कुल लागत का मौजूदा 33 प्रतिशत या 10 लाख, जो भी कम है उससे बढ़ाकर सब्सिडी लागत का 33 प्रतिशत या 12.00 लाख, जो भी कम हो की वृद्धि की जायेगी.
राजनाथ सिंह की रैली के दौरान जोरदार बारिश होने लगी, लेकिन इस दौरान उनके सुनने आये लोग होर्डिंग को छतरी बनाकर अपनी जगह से टस से मस नहीं हुए. लोगों में इस कदर जोश था कि रक्षा मंत्री को सुनने वे दूरदराज से पीठासैंण पहुंचे थे. जिसे देखकर राजनाथ सिंह ने लोगों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया.