पौड़ी: गंगा नदी को निर्मल और अविरल बनाए रखने के लिए केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देवप्रयाग में एक अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत देवप्रयाग से गंगा सागर तक 34 दिनों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. इस मुहिम में अलग-अलग स्थानों पर गंगा के महत्व को बताकर लोगों को जागरुक किया जाएगा. साथ ही गंगा नदी में गंदगी न फेंकने की अपील की.
देवप्रयाग से गंगा को निर्मल और अविरल रखने के लिए नमामि गंगे के तहत एक अभियान की शुरुआत की गई. इसमें की राफ्टिंग बोट की मदद से देवप्रयाग से लेकर गंगासागर तक का सफर तय किया जाएगा, जो कि 34 दिनों तक चलेगा. गंगा को साफ रखने के साथ गंगा में गंदगी न फेंकने के लिए जागरूक किया जाएगा.
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि गंगा को साफ और स्वच्छ रखने के लिए जन आंदोलन की आवश्यकता है. जब तक जन चिंता और जनता का जुड़ाव नहीं होगा, तब तक गंगा को साफ स्वच्छ नहीं बनाया जा सकता. इसे एक आंदोलन की तरह देखते हुए गंगा को साफ रखने के लिए सभी को एक होना होगा.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन को लेकर सीएम ने की बैठक, कार्य जल्द पूरा करने के दिए निर्देश
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बताया कि देवप्रयाग से नमामि गंगे के तहत गंगा को साफ रखने के लिए एक अभियान की शुरुआत की गई है. वो सभी से अपील करते हैं कि सभी लोग एक आंदोलन की तरह इस अभियान के साथ जुड़े, जिससे इस अभियान को सफल बनाया जा सके. मां गंगा को निर्मल व अविरल रखना जरूरी है. गंगा को अविरल बनाने के इस अभियान के साथ सभी युवाओं को जुड़ना चाहिए.