श्रीनगर: सतपुली तहसील में एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. छेड़खानी करने वाला व्यक्ति पीड़िता के गांव का ही बताया जा रहा है. परिजनों ने इसकी शिकायत राजस्व पुलिस को की. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामले में राजस्व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. उपजिलाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर दिया गया है. अब मामले को रेगुलर पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है. जिस व्यक्ति पर छेड़खानी का आरोप लगाया गया है वो ड्राइवर का काम करता है.
पढ़ें: लक्सर में महिला ने प्रेमी और उसके दोस्तों पर लगाया गैंगरेप का आरोप, मुकदमा दर्ज
बता दें कि, सतपुली में नाबालिग (15 साल) के साथ उसी के गांव के एक अधेड़ व्यक्ति ने छेड़छाड़ की है. आरोपी रोशन सिंह पुत्र धीरज सिंह पेशे से वाहन चालक है. मामले में लड़की के परिजनों ने राजस्व पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का राजस्व पुलिस ने मेडिकल भी करवाया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.