श्रीनगर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन का सिलसिला खत्म हो चुका है. नामांकन के बाद अब प्रत्याशी प्रचार-प्रसार के लिए चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. कैबिनेट मंत्री और पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सतपाल महाराज भी जनता के बीच जा रहे हैं. सतपाल महाराज से ईटीवी भारत ने उनके चुनावी कैंपेन और हरक सिंह रावत को लेकर कुछ सवाल किए. हालांकि हरक सिंह रावत के मामले में सतपाल महाराज चुप्पी साध गए.
उत्तराखंड की राजनीति में इन दिनों हरक सिंह रावत का नाम चर्चाओं में है. उत्तराखंड की राजनीति में पहली बार है कि जब हरक सिंह रावत चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. हालांकि वे अपनी पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं. बीजेपी से बाहर होने के बाद हरक सिंह रावत आए दिन बीजेपी और उसके नेताओं के निशाने पर लेते रहते हैं. इसको लेकर जब सतपाल महाराज से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हरक सिंह रावत अब दूसरी पार्टी में हैं. उनकी पार्टी देखे कि वो क्या कहते हैं, क्या करते हैं. वे बीजेपी में हैं, उन्हें हरक सिंह रावत के विषय में कुछ नहीं कहना है.
पढ़ें- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव: 750 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, देहरादून में सबसे ज्यादा उम्मीदवार
वहीं अपने चुनाव कैंपेन को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि वे जनता के बीच विकास के मुद्दों को लेकर जायेंगे. उन्होंने पिछले पांच सालों में विकास के लिए कई काम किए हैं. सतपुली में 116 करोड़ 85 लाख रुपए की लगात से झील बनने जा रही है, जिसके लिए सरकार ने 30 लाख की टोकन मनी भी जारी कर दी है. साथ ही सुसी में भी झील बनाई जा रही है. इस झील पर करीब 48 करोड़ खर्च होंगे. इसके लिए भी 10 लाख की टोकन मनी जारी कर दी गयी है.
उन्होंने कहा कि चौबट्टाखाल सहित पूरे पौड़ी जनपद में पानी की किल्लत रही है, जिसको देखते हुए पौड़ी जनपद में रसिया महादेव, गुजरखड़, बेदिखाल और भूमि डांडा में 136 करोड़ की लागत से पम्पिंग योजनाएं बनाई जाएंगी, जिसके लिए शासनादेश जारी कर दिए गए हैं. अपने विकास कार्यों के बल पर ही वो दोबारा जीतेंगे.
पढ़ें- बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, मोदी, योगी, शाह और नड्डा करेंगे उत्तराखंड में प्रचार