पौड़ी: कीर्तिनगर विकासखंड में चार दिवसीय मोलू भरदारी और नागेंद्र सकलानी सांस्कृतिक मेले का आगाज हो गया है. मेले का उद्घाटन वन मंत्री हरक सिंह रावत ने किया. इस दौरान मंत्री हरक सिंह रावत और देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने शहीदों के स्मारकों पर माल्यार्पण भी किया.
इस मेले के उद्घाटन के अवसर पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने बच्चों की परेड की सलामी ली और मेले में लगे स्टॉलों निरीक्षण किया. वहीं, मेले के पहले एसएसबी का बैंड यहां दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं, ये मेला टिहरी राजशाही को निस्तेनाबूत वाले नागेंद्र सकलानी और मोलू भरदारी की शहादत को याद करते हुए मनाया जाता है.
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: देश का एकमात्र ऐसा मंदिर जहां मिलती है राहु दोष से मुक्ति, बस करने होते हैं ये उपाय
इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि कीर्तिनगर में जल्द श्रमिकों का पंजीकरण ऑनलाइन होगा. जिसके लिए जल्द यहां पंजीकरण केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कीर्तिनगर में वन विभाग एक आधुनिक सुविधा युक्त गेस्ट हाउस भी बनाने जा रहा है.