ETV Bharat / state

मंत्री हरक सिंह रावत ने किया कोटद्वार हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण - कोटद्वार हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कोटद्वार बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

Cabinet Minister Harak Singh Rawat
Cabinet Minister Harak Singh Rawat
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 4:48 PM IST

कोटद्वार: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत देहरादून से कोटद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कौड़िया में स्थित कोविड केयर सेंटर और बेस हॉस्पिटल कोटद्वार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बेस हॉस्पिटल के सीएमएस व अन्य डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कहा कि मरीजों की देखभाल में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन या अन्य किसी भी तरह की दवाई जो टेंडर के माध्यम से मंगाई जाती है, जरूरत पड़ने पर तत्काल भी मंगवाई जाए. बाकि प्रक्रिया बाद में हो सकती है. इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ की जरूरत है तो आप संविदा पर उन्हें रख सकते हैं. पौड़ी जिले में यह अधिकार सीएमओ, सीएमएस और जिलाधिकारी को दिया गया है. इस मुसीबत की घड़ी में सब को मिलकर एक टीम की तरह काम करना है. तभी इस बीमारी से मुकाबला किया जा सकता है. इसी बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें- मेहंदी की रस्म में गया था शख्स, सुबह सड़क किनारे मिली लाश

वैक्सीनेशन का काम जोरों पर

18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के लोग वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों का वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही किया जाएगा. पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने युवा वर्ग के लाभार्थियों के लिए कैंप लगाने की बात भी कही. जिलाधिकारी ने बताया कि जिस क्षेत्र में ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे वहां पर कैंप लगाया जाएगा. एक कैंप में 500 से 1000 लोगों का वैक्सीनेशन होगा.

कोटद्वार: कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत देहरादून से कोटद्वार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कौड़िया में स्थित कोविड केयर सेंटर और बेस हॉस्पिटल कोटद्वार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बेस हॉस्पिटल के सीएमएस व अन्य डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही कहा कि मरीजों की देखभाल में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन या अन्य किसी भी तरह की दवाई जो टेंडर के माध्यम से मंगाई जाती है, जरूरत पड़ने पर तत्काल भी मंगवाई जाए. बाकि प्रक्रिया बाद में हो सकती है. इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ की जरूरत है तो आप संविदा पर उन्हें रख सकते हैं. पौड़ी जिले में यह अधिकार सीएमओ, सीएमएस और जिलाधिकारी को दिया गया है. इस मुसीबत की घड़ी में सब को मिलकर एक टीम की तरह काम करना है. तभी इस बीमारी से मुकाबला किया जा सकता है. इसी बीमारी से घबराने की जरूरत नहीं है.

पढ़ें- मेहंदी की रस्म में गया था शख्स, सुबह सड़क किनारे मिली लाश

वैक्सीनेशन का काम जोरों पर

18 वर्ष से 45 वर्ष की आयु के लोग वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 18 साल से 45 साल के बीच के लोगों का वैक्सीनेशन रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही किया जाएगा. पौड़ी जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे ने युवा वर्ग के लाभार्थियों के लिए कैंप लगाने की बात भी कही. जिलाधिकारी ने बताया कि जिस क्षेत्र में ज्यादा रजिस्ट्रेशन होंगे वहां पर कैंप लगाया जाएगा. एक कैंप में 500 से 1000 लोगों का वैक्सीनेशन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.