ETV Bharat / state

मंत्रियों और विधायकों के पीछे घूमने वाले होते हैं फर्जी: डॉ धन सिंह रावत - बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत का बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वे मंत्रियों और विधायकों के पीछे घूमने वाले का पार्टी कार्यकर्ताओं को फर्जी बता रहे है. कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने ये बयान हाल ही में पौड़ी में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया था.

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत
author img

By

Published : Jun 25, 2022, 6:51 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 6:58 PM IST

पौड़ी: कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों और विधायकों के आगे पीछे घूमने वालों को फर्जी बताया. मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बयान मुख्यालय पौड़ी में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में दिया था.

दरअसल, बीती 20 जून को जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ और चुनिंदा कार्यकर्ताओं को ही बुलाया गया था. यहां तक की पार्टी के दूसरे छोटे और झंडा-डंडा थामने वालों को गेट से ही बाहर कर दिया गया था. जिस पर कार्यकर्ताओं ने भी नाराजगी जताई थी.

मंत्रियों और विधायकों के पीछे घूमने वाले होते हैं फर्जी
पढ़ें- पीएमओ के उप सचिव घिल्डियाल पहुंचे बदरीनाथ धाम, मास्टर प्लान के कार्यों को किया निरीक्षण

यही नहीं इस बैठक को इतना गोपनीय रखा गया था कि मीडिया कर्मियों को भी नहीं आने दिया गया. पार्टी के इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत को मुख्य अतिथि बनाया गया था. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट डॉ मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जो कार्यकर्ता जी जान लगाकर नेताओं को चुनाव जिताता है, वो मंत्री और विधायकों के पास बहुंत कम आता है, लेकिन जो अर्जी-फर्जी ठेकेदार टाइप के लोग होते हैं वो मंत्री और विधायक के साथ इकट्ठा हो जाते हैं.

पौड़ी: कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों और विधायकों के आगे पीछे घूमने वालों को फर्जी बताया. मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बयान मुख्यालय पौड़ी में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में दिया था.

दरअसल, बीती 20 जून को जिला मुख्यालय पौड़ी में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ और चुनिंदा कार्यकर्ताओं को ही बुलाया गया था. यहां तक की पार्टी के दूसरे छोटे और झंडा-डंडा थामने वालों को गेट से ही बाहर कर दिया गया था. जिस पर कार्यकर्ताओं ने भी नाराजगी जताई थी.

मंत्रियों और विधायकों के पीछे घूमने वाले होते हैं फर्जी
पढ़ें- पीएमओ के उप सचिव घिल्डियाल पहुंचे बदरीनाथ धाम, मास्टर प्लान के कार्यों को किया निरीक्षण

यही नहीं इस बैठक को इतना गोपनीय रखा गया था कि मीडिया कर्मियों को भी नहीं आने दिया गया. पार्टी के इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत को मुख्य अतिथि बनाया गया था. बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कैबिनेट डॉ मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जो कार्यकर्ता जी जान लगाकर नेताओं को चुनाव जिताता है, वो मंत्री और विधायकों के पास बहुंत कम आता है, लेकिन जो अर्जी-फर्जी ठेकेदार टाइप के लोग होते हैं वो मंत्री और विधायक के साथ इकट्ठा हो जाते हैं.

Last Updated : Jun 25, 2022, 6:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.