श्रीनगर/हल्द्वानी/डोईवाला/जसपुरः स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने श्रीनगर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने श्रीनगर के लिए कई बड़ी घोषणाएं भी की. उन्होंने श्रीनगर को अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन से जोड़ने की बात कही. साथ ही उन्होंने बताया कि अगले तीन महीने के भीतर शिक्षा विभाग में 7 से 8 हजार नियुक्तियां की जाएंगी. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में भी 6 हजार पदों पर नौकरियां दी जाएंगी. वहीं, विभिन्न जगहों पर भी स्वास्थ्य मेले आयोजित किये जा रहे हैं.
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य मेले में खाद्य सुरक्षा पुस्तिका का लोकार्पण भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही श्रीनगर में अंडरग्राउंड गैस पाइप लाइन (Srinagar Underground gas pipeline) की सुविधा मिलेगी. जिसका लाभ श्रीनगरवासियों को मिलेगा. प्रदेश सरकार रोजगार के क्षेत्र में काम कर रही है. शिक्षा विभाग में भी इस दिशा में काम किया जा रहा है. कुछ महीने बाद विभाग में करीब 8 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी.
वहीं, दूसरी तरफ कीर्तिनगर में लगाए गए स्वास्थ्य मेले में लोग निराश होकर घर लौटे. दरअसल, स्वास्थ्य मेले में लोग दूर दराज से आयुषमान कार्ड बनवाने पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बैरंग ही लौटना पड़ा. कीर्तिनगर प्रधान संगठन के अध्यक्ष सनय कुकसाल ने बताया कि लोग 8 बजे मेले में आ गए थे, लेकिन दोपहर 1 बजे तक उनके कार्ड नहीं बन पाए. मामले में स्वास्थ्य विभाग ने साइट न चलने का हवाला दिया. जिससे ग्रामीण आक्रोशित भी दिखे.
ये भी पढ़ेंः अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ ने किया कार्य बहिष्कार, ये है कारण
हल्द्वानी में स्वास्थ्य मेले का लोगों ने उठाया लाभः आजादी के अमृत महोत्सव के 4 साल पूरे होने पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से हल्द्वानी के राजपुरा में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर में शिक्षा विभाग, महिला बाल विकास, आयुर्वेदिक विभाग, होम्योपैथिक विभाग के साथ ही कई तरह के स्टॉल लगाए गए हैं. स्वास्थ्य शिविर में स्वास्थ्य कार्ड, गोल्डन कार्ड, डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड भी बनाए जा रहे हैं. जहां बड़ी संख्या में लोग शिविर का लाभ उठा रहे हैं. वहीं, डॉक्टरों की टीम ने लोगों का निशुल्क चेकअप भी किया. साथ ही सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गई.
डोईवाला में रक्तदान शिविरः डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC Doiwala Health Fair) में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया. मेले में सैकड़ों लाभार्थियों की निशुल्क जांच की गई. साथ ही दवाई भी वितरित की गई. मेले में रक्तदान शिविर (blood donation camp in doiwala) भी लगाया गया. जिसमें लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. मेले में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, ईसीजी, खून की सभी जांचें निशुल्क की गई.
ये भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा मार्गों पर लगेंगे 500 वाटर एटीएम, जल स्रोतों के पुनर्जीवन पर बनेगी ठोस योजना
जसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य मेलाः जसपुर में आयोजित स्वास्थ्य मेले में जनता को विभिन्न चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई गईं. जिसमें विकलांग सर्टिफिकेट, आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण के साथ ही अन्य योजनाओं की जानकारियां दी गई. वहीं, चिकित्सा अधीक्षक हितेश शर्मा ने बताया कि जसपुर हेल्थ मेले में कई लोगों ने अपना चेकअप कराया. पहले इन सुविधाओं के लिए अलग-अलग विभागों में जाना पड़ता था. अब एक ही छत के नीचे निशुल्क सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP