श्रीनगरः निजी वेडिंग प्वाइंट में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनका निस्तारण किया. शिविर में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए गए. जहां लोगों को विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई. वहीं, शिविर में करीब 65 शिकायत सामने आए. जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारित की गई.
बहुउद्देशीय शिविर में प्रदेश के स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के लिए शिविर का आयोजन किया गया है. पौड़ी जिले में 93 प्रतिशत और प्रदेशभर में 65 दिनों में 66 लाख लोगों का टीकाकरण किया गया है. साथ ही दिसंबर महीने तक शत प्रतिशत टीकाकरण करने का दावा किया. साथ ही उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण और जागरूक करने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर नगर पालिका को नगर निगम बनाना जरूरत या राजनीति?
श्रीनगर प्रदेश का पहला पर्वतीय नगर निगमः मंत्री धन सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जनता की हितों में कार्य कर रही है. श्रीनगर को नगर निगम बनाने का फैसला ऐतिहासिक है. श्रीनगर वर्तमान में शिक्षा और चिकित्सा का केंद्र बन गया है. नगर निगम बनने के बाद श्रीनगर के विकास में तेजी आएगी. साथ ही स्थानीय निवासियों और कर्मचारियों को भी फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने से पर्यावरण मित्रों की संख्या 300 होगी. साथ ही कर्मचारियों के वेतन में भी इजाफा होगा. उन्होंने कहा कि श्रीनगर उत्तराखंड का पहला पर्वतीय नगर निगम होगा.