ETV Bharat / state

9 अगस्त से शुरू होगा 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान, पंचायतों से लेकर कॉलेजों में होंगे विशेष प्रोग्राम - कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

Cabinet Minister Dhan Singh Rawat कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान को लेकर बैठक की है. मीटिंग में उन्होंने सभी विभागों से तैयारियां करने लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 5:29 PM IST

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

पौड़ी: मेरी माटी मेरा देश अभियान खास बनाने को लेकर प्रदेश सरकार 9 से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों द्वारा एक विकसित भारत के निर्माण की शपथ भी ली जाएगी. स्थानीय कार्यक्रमों और स्थानीय वीरों के आंगन से मिट्टी को दिल्ली के कर्तव्य पथ तक पहुंचाने संबंधित तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की.

लापरवाही न बरतने की दी गई सलाह: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर सभी शहीदों को स्मरण किया जाएगा. पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प भी लिया जाएगा. उन्होंने पौड़ी के कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों को भारत सरकार के इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाई न बरतने की सख्त हिदायत भी दी है. साथ ही मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न महकमों को तैयारी करने के निर्देश जारी किए हैं.

ये होंगे मुख्य कार्यक्रम: धन सिंह रावत ने कहा कि शहर के मुख्य चौराहों पर रंगोली व पेंटिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सरकारी गल्ले की दुकानों पर सेल्फी प्वाइंट बनेंगे, जबकि पुलिस लाइन में विशेष मार्च व वीरों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही विद्यालयों में विशेष असेंबली सत्र के माध्यम से छात्रों को पंचप्रण की शपथ दिलाई जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अमृत वाटिका तैयारी की जाएगी. जिसमें स्थानीय प्रजाति के 75 पौधे रोपित किए जाएंगे.

शहीदों के परिवारों का होगा वंदन: कार्यक्रम के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के परिवारों के साथ वीरों का वंदन कार्यक्रम होगा. जिसमें उन्हें सम्मानित किया जाएगा. अफसरों को सभी स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के परिजनों को पहले से ही सूचना देने और कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं.


9 से 15 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम: काबीना मंत्री धन सिंह रावत ने सभी कार्यक्रमों की समय सीमा भी अफसरों को बताई और कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले ये सभी कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त के बीच आयोजित होंगे. साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम में झंडारोहण व राष्ट्रगान का आयोजन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल में शुरू हुई एमआरआई सुविधा, तीन जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा

समयावधि में वीरों के आंगन की मिट्टी को पहुंचाए अधिकारी: अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय वीरों. जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, ऐसे सभी रक्षा कर्मी जिनकी मृत्यु डयूटी के समय हुई हो. उनके आंगन की मिट्टी को आदरपूर्वक लेकर विकासखंड स्तर से निर्धारित समयावधि में दिल्ली के कर्तव्य पथ की अमृत वाटिका के लिए पहुंचना सुनिश्चित करें. वहीं, शहरी क्षेत्रों में बड़े नगर निकायों व निगमों के माध्यम से वीरों के आंगन की मिट्टी को अमृत वाटिका तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसी बीच कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत स्थानीय वीरों के आवासों पर उनके नाम की हिंदी भाषा में सुलभ पट्टिकाएं लगाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: कुमाऊं विश्वविद्यालय की रैंकिंग में आ रही गिरावट पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत नाराज, सुधारने के दिए आदेश

कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

पौड़ी: मेरी माटी मेरा देश अभियान खास बनाने को लेकर प्रदेश सरकार 9 से 15 अगस्त तक ग्राम पंचायतों में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है. इन कार्यक्रमों में ग्रामीणों द्वारा एक विकसित भारत के निर्माण की शपथ भी ली जाएगी. स्थानीय कार्यक्रमों और स्थानीय वीरों के आंगन से मिट्टी को दिल्ली के कर्तव्य पथ तक पहुंचाने संबंधित तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की.

लापरवाही न बरतने की दी गई सलाह: शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर सभी शहीदों को स्मरण किया जाएगा. पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प भी लिया जाएगा. उन्होंने पौड़ी के कलक्ट्रेट सभागार में अफसरों को भारत सरकार के इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की लापरवाई न बरतने की सख्त हिदायत भी दी है. साथ ही मेरी माटी मेरा देश अभियान को सफल बनाने के लिए विभिन्न महकमों को तैयारी करने के निर्देश जारी किए हैं.

ये होंगे मुख्य कार्यक्रम: धन सिंह रावत ने कहा कि शहर के मुख्य चौराहों पर रंगोली व पेंटिंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सरकारी गल्ले की दुकानों पर सेल्फी प्वाइंट बनेंगे, जबकि पुलिस लाइन में विशेष मार्च व वीरों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही विद्यालयों में विशेष असेंबली सत्र के माध्यम से छात्रों को पंचप्रण की शपथ दिलाई जाएगी. इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर अमृत वाटिका तैयारी की जाएगी. जिसमें स्थानीय प्रजाति के 75 पौधे रोपित किए जाएंगे.

शहीदों के परिवारों का होगा वंदन: कार्यक्रम के दौरान देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और शहीदों के परिवारों के साथ वीरों का वंदन कार्यक्रम होगा. जिसमें उन्हें सम्मानित किया जाएगा. अफसरों को सभी स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों के परिजनों को पहले से ही सूचना देने और कार्यक्रम में अनिवार्य रूप से शामिल करने के निर्देश दिए गए हैं.


9 से 15 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम: काबीना मंत्री धन सिंह रावत ने सभी कार्यक्रमों की समय सीमा भी अफसरों को बताई और कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाले ये सभी कार्यक्रम 9 से 15 अगस्त के बीच आयोजित होंगे. साथ ही प्रत्येक कार्यक्रम में झंडारोहण व राष्ट्रगान का आयोजन भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: अल्मोड़ा बेस हॉस्पिटल में शुरू हुई एमआरआई सुविधा, तीन जिले के लोगों को मिलेगी सुविधा

समयावधि में वीरों के आंगन की मिट्टी को पहुंचाए अधिकारी: अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर स्थानीय वीरों. जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, ऐसे सभी रक्षा कर्मी जिनकी मृत्यु डयूटी के समय हुई हो. उनके आंगन की मिट्टी को आदरपूर्वक लेकर विकासखंड स्तर से निर्धारित समयावधि में दिल्ली के कर्तव्य पथ की अमृत वाटिका के लिए पहुंचना सुनिश्चित करें. वहीं, शहरी क्षेत्रों में बड़े नगर निकायों व निगमों के माध्यम से वीरों के आंगन की मिट्टी को अमृत वाटिका तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसी बीच कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इस अभियान के तहत स्थानीय वीरों के आवासों पर उनके नाम की हिंदी भाषा में सुलभ पट्टिकाएं लगाई जाएंगी.

ये भी पढ़ें: कुमाऊं विश्वविद्यालय की रैंकिंग में आ रही गिरावट पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत नाराज, सुधारने के दिए आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.