पौड़ी: जिले के बुआखाल-पाबौ मोटर मार्ग पर बोलेरो अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बोलेरो में सवार सभी 7 लोग घायल हो गए. गनीमत रही कि कोई जन हानि नहीं हुई. दुर्घटना का कारण वाहन का स्टीयरिंग लॉक होना बताया जा रहा है. सभी घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बोलेरो पाबौ से सवारी लेकर देहरादून जा रहा था.
बुआखाल-पाबौ मोटर मार्ग पर मांडाखाल के समीप बोलेरो वाहन अचानक अनियंत्रित होकर करीब 20 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में वाहन में सवार सभी लोगों को मामूली चोटें आईं. दुर्घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पौड़ी एसएचओ विनोद गुसाईं की अगुवाई में रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पुलिस ने सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने घायलों का उपचार कर छुट्टी दे दी है.
एसएचओ ने बताया कि वाहन पाबौ से देहरादून जा रहा था. वाहन में चालक समेत 7 लोग सवार थे. उन्होंने बताया कि वाहन का स्टीयरिंग लॉक होने से यह दुर्घटना हुई है. फिलहाल सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.