श्रीनगर: अपने घर हिंडोलाखाल से लापता चल रहे सुनील रतूड़ी का शव देवप्रयाग पुलिस को अलकनंदा नदी में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिल गया है. पुलिस ने शव की शिनाख्त परिजनों से करवाई. परिजनों ने शव की पहचान करते हुए इसे सुनील का शव बताया. परिजनों ने बताया कि सुनील अपने घर से 21 अक्टूबर से लापता चल रहा था. इसकी रिपोर्ट परिजनों ने थाना हिंडोलाखाल में दर्ज करवाई थी.
दरअसल देवप्रयाग पुलिस 19 अगस्त को विजय निवासी पटियाला पंजाब के संगम देवप्रयाग में बहने की घटना के बाद से सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसके लिए थाने की पुलिस, जल पुलिस तथा सहायता हेतु आपदा राहत दल को सर्च में लगाया गया था. इसी सर्च के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति का शव गंगा में तीन धारा के करीब बरामद हुआ. शव को निकलवा कर उसकी शिनाख्त कराई गई तो उक्त शव सुनील रतूड़ी पुत्र सच्चिदानंद रतूड़ी निवासी हिंडोलाखाल जनपद टिहरी गढ़वाल का होना पाया गया.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग की ममता भंडारी का शव अलकनंदा में मिला, 25 सितम्बर से थी लापता
इसके संबंध में जानकारी करने पर थाना हिंडोलाखाल में गुमशुदगी दर्ज होनी पाई गई. थाना हिंडोलाखाल के पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए बेस अस्पताल श्रीनगर भिजवाया गया है. देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा द्वारा बताया गया कि शव की शिनाख्त परिजनों द्वारा की गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.