पौड़ी: सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं. गुरुवार को पौड़ी के जिला पंचायत सभागार में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की अध्यक्षता में कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पौड़ी जिले के सभी विधायक और संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे. प्रदेश अध्यक्ष कौशिक ने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव को लेकर एक रोड मैप तैयार किया जा रहा है. उसी का हिस्सा ये बैठक है.
भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्य समिति की बैठक में पौड़ी विधायक मुकेश कोली, श्रीनगर विधायक धन सिंह रावत, चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज और यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी समेत अन्य नेता शामिल हुए. कोटद्वार और लैंसडाउन विधायक कार्यक्रम में मौजूद नहीं रहे.
पढ़ें- मिशन 2022: BJP नैनीताल कार्य समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं से मांगे सुझाव
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि जिला कार्य समिति की बैठक में आगामी चुनाव को लेकर रोड मैप तैयार किया गया. एक अगस्त से 70 विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्यक्रम आयोजित होंगे. इन कार्यक्रमों के जरिए संगठन को मजबूत किया जाएगा. करीब 25 कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष मौजूद होंगे. आगामी दो माह में 252 कार्यक्रम संपन्न किए जाएंगे.