पौड़ी/ऋषिकेश: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत गुरुवार को पौड़ी पहुंचे थे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पौड़ी जनता से मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया. वहीं, तीरथ सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के संभावित प्रत्याशियों की दौड़ में सबसे आगे है. हालांकि, बीजेपी आलाकमान द्वारा उन्हें इस सीट से प्रत्याशी घोषित करने का औपचारिक एलान होना अभी बाकी है.
पढ़ें-मंगलौर विधायक निजामुद्दीन का कांग्रेस में बढ़ा कद, मिली नई जिम्मेदारी
बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है, दोनों पार्टियां दिल्ली में प्रत्याशी की लिस्ट फाइनल करने में लगी हुई है. पौड़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों की माने तो आजकल में बीजेपी उनके नाम पर मोहर लगा सकती है. ऐसे में तीरथ सिंह रावत ने भी चुनावी तैयारी में जुट गए है.
इसी क्रम में गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद बीजेपी कार्यकाल पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बूथ लेवल तक पहुंचाने के लिए कहा, ताकि लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी को इसका फायदा मिल सके.
पढ़ें-रुद्रपुर से मेयर पर कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, मेयर बोले- करूंगा मानहानि का दावा
तीरथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की थी. जिनका लाभ जनता को मिल रहा है. वहीं, उन्होंने दावा किया है बीजेपी इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी और नरेंद्र मोदी दोबारा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.
ऋषिकेश में जनता से लिए आर्शीवाद
गुरुवार को तीरथ सिंह रावत ऋषिकेश भी पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्ववास किया है उस पर वो खरे उतरेंगे. देश की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने उत्तराखंडमेंबीजेपी की पांचों लोकसभा सीट जीतने के दावा किया है.