ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत पहुंचे पौड़ी, 400 से ज्यादा सीटें जीतने का किया दावा - पौड़ी न्यूज

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है, दोनों पार्टियां दिल्ली में प्रत्याशी की लिस्ट फाइनल करने में लगी हुई है.

चुनाव प्रचार में जुटे तीरथ सिंह रावत
author img

By

Published : Mar 21, 2019, 9:52 AM IST

पौड़ी/ऋषिकेश: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत गुरुवार को पौड़ी पहुंचे थे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पौड़ी जनता से मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया. वहीं, तीरथ सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के संभावित प्रत्याशियों की दौड़ में सबसे आगे है. हालांकि, बीजेपी आलाकमान द्वारा उन्हें इस सीट से प्रत्याशी घोषित करने का औपचारिक एलान होना अभी बाकी है.

चुनाव प्रचार में जुटे तीरथ सिंह रावत

पढ़ें-मंगलौर विधायक निजामुद्दीन का कांग्रेस में बढ़ा कद, मिली नई जिम्मेदारी

बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है, दोनों पार्टियां दिल्ली में प्रत्याशी की लिस्ट फाइनल करने में लगी हुई है. पौड़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों की माने तो आजकल में बीजेपी उनके नाम पर मोहर लगा सकती है. ऐसे में तीरथ सिंह रावत ने भी चुनावी तैयारी में जुट गए है.

इसी क्रम में गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद बीजेपी कार्यकाल पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बूथ लेवल तक पहुंचाने के लिए कहा, ताकि लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी को इसका फायदा मिल सके.

पढ़ें-रुद्रपुर से मेयर पर कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, मेयर बोले- करूंगा मानहानि का दावा

तीरथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की थी. जिनका लाभ जनता को मिल रहा है. वहीं, उन्होंने दावा किया है बीजेपी इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी और नरेंद्र मोदी दोबारा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ऋषिकेश में जनता से लिए आर्शीवाद
गुरुवार को तीरथ सिंह रावत ऋषिकेश भी पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्ववास किया है उस पर वो खरे उतरेंगे. देश की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने उत्तराखंडमेंबीजेपी की पांचों लोकसभा सीट जीतने के दावा किया है.

पौड़ी/ऋषिकेश: बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत गुरुवार को पौड़ी पहुंचे थे. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पौड़ी जनता से मुलाकात की और उनका आर्शीवाद लिया. वहीं, तीरथ सिंह रावत पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट के संभावित प्रत्याशियों की दौड़ में सबसे आगे है. हालांकि, बीजेपी आलाकमान द्वारा उन्हें इस सीट से प्रत्याशी घोषित करने का औपचारिक एलान होना अभी बाकी है.

चुनाव प्रचार में जुटे तीरथ सिंह रावत

पढ़ें-मंगलौर विधायक निजामुद्दीन का कांग्रेस में बढ़ा कद, मिली नई जिम्मेदारी

बता दें कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीट पर 11 अप्रैल को मतदान होना है. इसके लिए कांग्रेस और बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है, दोनों पार्टियां दिल्ली में प्रत्याशी की लिस्ट फाइनल करने में लगी हुई है. पौड़ी गढ़वाल से तीरथ सिंह रावत का नाम सबसे आगे चल रहा है. सूत्रों की माने तो आजकल में बीजेपी उनके नाम पर मोहर लगा सकती है. ऐसे में तीरथ सिंह रावत ने भी चुनावी तैयारी में जुट गए है.

इसी क्रम में गुरुवार को बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव तीरथ सिंह रावत पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद बीजेपी कार्यकाल पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कार्यकर्ताओं को केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियां बूथ लेवल तक पहुंचाने के लिए कहा, ताकि लोकसभा चुनाव 2019 में पार्टी को इसका फायदा मिल सके.

पढ़ें-रुद्रपुर से मेयर पर कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, मेयर बोले- करूंगा मानहानि का दावा

तीरथ सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों को लाभ पहुंचाने के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की थी. जिनका लाभ जनता को मिल रहा है. वहीं, उन्होंने दावा किया है बीजेपी इस बार 400 से ज्यादा सीटें जीतकर आएगी और नरेंद्र मोदी दोबारा भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ऋषिकेश में जनता से लिए आर्शीवाद
गुरुवार को तीरथ सिंह रावत ऋषिकेश भी पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की और क्षेत्र का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो विश्ववास किया है उस पर वो खरे उतरेंगे. देश की जनता ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है. उन्होंने उत्तराखंडमेंबीजेपी की पांचों लोकसभा सीट जीतने के दावा किया है.

Intro:भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व गढ़वाल संसदीय छेत्र से भाजपा प्रत्याशी तीरथ सिंह रावत पौड़ी पहुंचे । पौड़ी पहुंचते ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया तीरथ सिंह रावत ने एजेंसी चौक से होते हुए मुख्य स्टेशन अपर बाजार के रास्ते सभी लोगों से मुलाकात करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। टिकट मिलने के बाद पौड़ी पहुंचे
तीरथ सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से वार्ता कर आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने और
जीत दिलाने के उद्देश्य से बूथ बूथ तक कार्य करने को कहा।


Body:गढ़वाल संसदीय सीट से लंबी अटकलों के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी से तीरथ सिंह रावत प्रत्याशी हैं। पौड़ी पहुचे तीरथ सिंह रावत का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। उसके बाद तीरथ सिंह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे शहर के भ्रमण में रहे पूरे शहर का भ्रमण कर सभी लोगों से मुलाकात की। भाजपा कार्यालय में सभी भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार की। तीरथ सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं को बूथ लेवल तक केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने को कहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने जनता के विकास के लिए कई योजनाओं की शुरूआत की है और आज इन योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है जिसका नतीजा है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार 400 से अधिक सीटें लाकर केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी को दोबारा से प्रधानमंत्री बनाएंगे।


Conclusion:तीरथ सिंह रावत ने बताया कि जनता केंद्र व राज्य के काम से काफी खुश है और इस बार वह देश में 400 से अधिक सीटें जीतकर आ रहे हैं और भाजपा की सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री होंगे। उन्होंने केंद्र और राज्य की योजनाओं को गिनाते हुए कहा है कि उनकी सरकार की मदद से देश के गांव धुआं मुक्त हुए है, सभी को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा व अन्य योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है और जनता खुद चाहती है कि नहीं मोदी दोबारा से देश के प्रधानमंत्री बने।
बाईट- तीरथ सिंह रावत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.