देवप्रयाग: विधानसभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता और टिहरी के पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष महिपाल सिंह बुटोला ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है. बुटोला अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण ना होने और देवप्रयाग में एनसीसी अकादमी का निर्माण न होने से आहत हैं. उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री सहित मुख्यमंत्री तक को ज्ञापन भेजा है. साथ ही सरकार को 14 जनवरी से क्रमिक अनशन की चेतावनी दी है.
भाजपा नेता महिपाल बुटोला ने बताया कि कीर्तिनगर के अंतर्गत पाव बैंड से मठुरगांव, पेडुला बैंड से मेखण्डी मिसिंग मार्ग, चैकी से मठुरगांव, जखण्ड से मेखण्डी तक मोटर मार्गों की स्वीकृति सालों से नहीं मिली है. महिपाल बुटोला ने कहा कि काफी समय गुजर जाने के बाद भी क्षेत्र की जनता अपने को ठगा हुआ महसूस कर रही है. उन्होंने सरकार को चेतवानी दी है कि जल्द उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो क्रमिक अनशन करेंगे.
ये भी पढ़ें: कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये धरती पर स्वयं उतरे 'यमराज'
उन्होंने जीएमवीएन में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से इन सड़कों की मांग करती आ रही है. साथ ही देवप्रयाग से एनसीसी अकादमी को शिफ्ट करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उनके साथ पूर्व ब्लॉक प्रमुख विजयंत निजवाला, रंजन रतूड़ी आदि लोग मौजूद थे.