पौड़ी: हरिद्वार जिले को छोड़कर प्रदेश के बाकी 12 जिलों में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए है. पौड़ी ब्लॉक की बात करे तो यहां बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. पौड़ी ब्लॉक प्रमुख पद पर कांग्रेस प्रत्याशी दीपक चंद ने अपनी जीत दर्ज कराई है. हार के बाद बौखलाए बीजेपी प्रत्याशी मनीषा पटवाल के समर्थकों ने पार्टी दफ्तर में तोड़फोड़ की.
मनीषा पटवाल के समर्थकों को कहना है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के साथ धोखा किया है. इसी वजह से बीजेपी प्रत्याशी की हार हुई है. अपने ही लोगों की वजह से उन्हें पौड़ी सीट पर हार का सामना करना पड़ा है. पटवाल के समर्थकों का कहना है कि जिन पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पार्टी के साथ धोखेबाजी की है और उनको तत्काल पार्टी से निष्कासित किया जाए.
पढ़ें- देहरादून: आंदोलित आयुष छात्रों को मिला NSUI का समर्थन, सरकार के खिलाफ तानी मुट्ठी
बीजेपी के मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र नौटियाल ने बताया कि पौड़ी ब्लॉक प्रमुख की सीट पार्टी जीत रही थी, लेकिन पार्टी के कुछ पदाधिकारियों की वजह से उन्हें 1 वोट नहीं मिला. जिसकी वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. ऐसे पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पार्टी में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वे जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष से बात कर ऐसे कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई की मांग करेंगे.