श्रीनगरः बेटी के जन्मदिन पर उसके सिर से मां का साया उठ गया. आज सुबह घास लेने गई महिला मीना नौटियाल पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे खींच कर जंगल में ले गया. घटनास्थल से लगभग सौ मीटर दूर झाड़ियों के बीच महिला का क्षत-विक्षत शव मिला. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने खंडाह में पौड़ी मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगाया. गढ़वाल वन प्रभाग के वरिष्ठ वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार भट्ट से बात करने के बाद लोगों ने जाम खोला.
श्रीनगर के लोअर भक्तियाना निवासी मीनाक्षी नौटियाल (3० वर्ष) सुबह घास लेने अन्य महिलाओं के साथ जंगल में गई थी. सुबह लगभग 7 बजे जंगल में महिलाएं घास काटने के बाद वापस लौटने की तैयारी कर रही थी कि झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक मीनाक्षी पर हमला कर दिया. गुलदार मीनाक्षी के गले को मुंह में दबाए लगभग 100 मीटर नीचे ले गया. दोनों महिलाओं के हल्ला मचाने पर मौके पर गांव के लोग पहुंचे.
मामले की जानकारी श्रीनगर कोतवाली को दी गई. पुलिस कर्मियों ने एसडीआरएफ के जवानों के साथ घने जंगल में महिला की खोजबीन का अभियान चलाया. महिलाओं ने बताया कि गुलदार महिला को जंगल के नीचे खंडाह की ओर लाया गया. बाद में घटना स्थल से लगभग सौ मीटर दूर झाड़ियों के बीच महिला का क्षत-विक्षत शव मिला.
घटना के विरोध में खंडाह में पौड़ी रोड पर ग्रामीणों ने जाम लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में गुलदार पिछले कई दिनों से आतंक मचाए हुए है, लेकिन वन विभाग व प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड सरकार यहां बनाएगी राज्य का पहला हाईटेक स्कूल, गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता
वहीं, मृतका मीनाक्षी के ऊपर ही पूरे घर की जिम्मेदारी थी. वह गाय का दूध बेचकर किसी तरह परिवार का गुजर बसर करती थी. वह रोज सुबह लगभग 6 बजे भक्तियाना से करीब 4 किलोमीटर दूर जंगल में घास लेने जाती थी. मृतका मीनाक्षी की बेटी तान्या का बुधवार को ही जन्मदिन था. खुशी के दिन घर में मातम छा गया.
वहीं, देर में पहुंची वन विभाग की टीम का कहना था कि वे दूसरे घटना स्थल पर थे जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे टीम के साथ यहां पहुंचे. वन विभाग के रेजर का कहना था कि वे मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.