ETV Bharat / state

बेटी के जन्मदिन पर घर में थी खुशहाली, गुलदार ने मां को बनाया निवाला - श्रीनगर समाचार

श्रीनगर के लोअर भक्तियाना निवासी मीनाक्षी नौटियाल (3० वर्ष) सुबह घास लेने अन्य महिलाओं के साथ जंगल में गई थी. सुबह लगभग 7 बजे जंगल में महिलाएं घास काटने के बाद वापस लौटने की तैयारी कर रही थी कि झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक मीनाक्षी पर हमला कर दिया.

गुलदार ने मां को बनाया निवाला
author img

By

Published : Oct 23, 2019, 9:57 PM IST

श्रीनगरः बेटी के जन्मदिन पर उसके सिर से मां का साया उठ गया. आज सुबह घास लेने गई महिला मीना नौटियाल पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे खींच कर जंगल में ले गया. घटनास्थल से लगभग सौ मीटर दूर झाड़ियों के बीच महिला का क्षत-विक्षत शव मिला. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने खंडाह में पौड़ी मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगाया. गढ़वाल वन प्रभाग के वरिष्ठ वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार भट्ट से बात करने के बाद लोगों ने जाम खोला.

गुलदार ने मां को बनाया निवाला

श्रीनगर के लोअर भक्तियाना निवासी मीनाक्षी नौटियाल (3० वर्ष) सुबह घास लेने अन्य महिलाओं के साथ जंगल में गई थी. सुबह लगभग 7 बजे जंगल में महिलाएं घास काटने के बाद वापस लौटने की तैयारी कर रही थी कि झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक मीनाक्षी पर हमला कर दिया. गुलदार मीनाक्षी के गले को मुंह में दबाए लगभग 100 मीटर नीचे ले गया. दोनों महिलाओं के हल्ला मचाने पर मौके पर गांव के लोग पहुंचे.

मामले की जानकारी श्रीनगर कोतवाली को दी गई. पुलिस कर्मियों ने एसडीआरएफ के जवानों के साथ घने जंगल में महिला की खोजबीन का अभियान चलाया. महिलाओं ने बताया कि गुलदार महिला को जंगल के नीचे खंडाह की ओर लाया गया. बाद में घटना स्थल से लगभग सौ मीटर दूर झाड़ियों के बीच महिला का क्षत-विक्षत शव मिला.

घटना के विरोध में खंडाह में पौड़ी रोड पर ग्रामीणों ने जाम लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में गुलदार पिछले कई दिनों से आतंक मचाए हुए है, लेकिन वन विभाग व प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड सरकार यहां बनाएगी राज्य का पहला हाईटेक स्कूल, गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता

वहीं, मृतका मीनाक्षी के ऊपर ही पूरे घर की जिम्मेदारी थी. वह गाय का दूध बेचकर किसी तरह परिवार का गुजर बसर करती थी. वह रोज सुबह लगभग 6 बजे भक्तियाना से करीब 4 किलोमीटर दूर जंगल में घास लेने जाती थी. मृतका मीनाक्षी की बेटी तान्या का बुधवार को ही जन्मदिन था. खुशी के दिन घर में मातम छा गया.

वहीं, देर में पहुंची वन विभाग की टीम का कहना था कि वे दूसरे घटना स्थल पर थे जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे टीम के साथ यहां पहुंचे. वन विभाग के रेजर का कहना था कि वे मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

श्रीनगरः बेटी के जन्मदिन पर उसके सिर से मां का साया उठ गया. आज सुबह घास लेने गई महिला मीना नौटियाल पर गुलदार ने हमला कर दिया और उसे खींच कर जंगल में ले गया. घटनास्थल से लगभग सौ मीटर दूर झाड़ियों के बीच महिला का क्षत-विक्षत शव मिला. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने खंडाह में पौड़ी मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगाया. गढ़वाल वन प्रभाग के वरिष्ठ वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार भट्ट से बात करने के बाद लोगों ने जाम खोला.

गुलदार ने मां को बनाया निवाला

श्रीनगर के लोअर भक्तियाना निवासी मीनाक्षी नौटियाल (3० वर्ष) सुबह घास लेने अन्य महिलाओं के साथ जंगल में गई थी. सुबह लगभग 7 बजे जंगल में महिलाएं घास काटने के बाद वापस लौटने की तैयारी कर रही थी कि झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक मीनाक्षी पर हमला कर दिया. गुलदार मीनाक्षी के गले को मुंह में दबाए लगभग 100 मीटर नीचे ले गया. दोनों महिलाओं के हल्ला मचाने पर मौके पर गांव के लोग पहुंचे.

मामले की जानकारी श्रीनगर कोतवाली को दी गई. पुलिस कर्मियों ने एसडीआरएफ के जवानों के साथ घने जंगल में महिला की खोजबीन का अभियान चलाया. महिलाओं ने बताया कि गुलदार महिला को जंगल के नीचे खंडाह की ओर लाया गया. बाद में घटना स्थल से लगभग सौ मीटर दूर झाड़ियों के बीच महिला का क्षत-विक्षत शव मिला.

घटना के विरोध में खंडाह में पौड़ी रोड पर ग्रामीणों ने जाम लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में गुलदार पिछले कई दिनों से आतंक मचाए हुए है, लेकिन वन विभाग व प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड सरकार यहां बनाएगी राज्य का पहला हाईटेक स्कूल, गरीब और प्रतिभाशाली छात्रों को मिलेगी प्राथमिकता

वहीं, मृतका मीनाक्षी के ऊपर ही पूरे घर की जिम्मेदारी थी. वह गाय का दूध बेचकर किसी तरह परिवार का गुजर बसर करती थी. वह रोज सुबह लगभग 6 बजे भक्तियाना से करीब 4 किलोमीटर दूर जंगल में घास लेने जाती थी. मृतका मीनाक्षी की बेटी तान्या का बुधवार को ही जन्मदिन था. खुशी के दिन घर में मातम छा गया.

वहीं, देर में पहुंची वन विभाग की टीम का कहना था कि वे दूसरे घटना स्थल पर थे जब उन्हें घटना की जानकारी मिली तो वे टीम के साथ यहां पहुंचे. वन विभाग के रेजर का कहना था कि वे मृतका के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

Intro:Body:Srinagar garhwal

Ankar &उत्तरखण्ड मे गुलदार और आमजन का आपसी सघर्ष कम नही हो रहा है धीरे धीरे कम हो रहे जगल अब गुलदार को आम बसतियो तक पहुचा रहे है जिस सघर्ष मे आम लोग गुलदार का मुह का निवाला बन रहे है।देखिये श्रीनगर गढवाल से ये रिर्पोट-

विओ 1-श्रीनगर के नजदीक करेंखाल (बछेली) के जंगल में घास लेने गई एक महिला को गुलदार ने मार डाला। मृतका के साथ दो अन्य महिलाएं भी थीं। जो सुरक्षित है। सूचना मिलने पर आसपास से ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। बाद में एसडीआरएफ की मदद से सव को लाया गया श्रीनगर के लोअर भक्तियाना निवासी मीनाक्षी नौटियाल (३० वर्ष) सुबह घास लेने अन्य महिलाओं के साथ जंगल को निकली थी। सुबह लगभग ७ बजे जंगल में महिलाएं घास काटने के बाद वापस लौटने की तैयारी कर रही थी कि झाडियों में छिपे गुलदार ने अचानक मीनाक्षी पर हमला कर दिया। गुलदार मीनाक्षी के गले को मुंह में दबाए लगभग १०० मीटर नीचे ले गया।दोनों महिलाओं के हल्ला मचाने पर समीम पेड़ काट रहे मजदूर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से एक मजदूर ने भक्तियाना किसी को फोन किया। तब क्षेत्र में इस घटना का पता चला। वहीं, इसी दौरान बछेली गांव से भी महिलाएं उसी जंगल में घास लेने जा रही थीं। उन्होंने भी वापस भागते हुए हल्ला मचाया। जिस पर बछेली और खंडाह गांव से लोग जंगल में पहुंचे।सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस, एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची। लगभग ४ घंटे की मशक्कत के बाद शव को सड़क में लाया जा सका।लोगो का आरोप है की वनविभाग समय पर नही आया

बाइट‘-कमल रावत स्थानीय

बाइट-गुड्ी देवी स्थानीय महिला

विओ 2-टीम जब शव लेकर अस्पताल जा रही थी, तो खंडाह और बछेली के ग्रामीणों ने पौड़ी राजमार्ग जाम कर दिया। उन्होंने आक्रोश जताया कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद डीएफओ मौके पर नहीं पहुंचे। उन्होंने गुलदार के आंतक से निजात दिलाने के लिए गुलदार को मारने के आदेश देने की मांग की।मृतका मीनाक्षी के ऊपर ही पूरे घर की जिम्मेदारी थी। वह गाय का दूध बेचकर किसी तरह परिवार का गुजर बसर करती थी। वह रोज सुबह लगभग ६ बजे भक्तियाना से करीब ४ किलोमीटर दूर जंगल मे घास लेने जाती थी। मृतका मीनाक्षी की बेटी तान्या का बुधवार को ही जन्मदिन था। खुशी के दिन घर में मातम छा गया।

बाइट-स्थानीय

बाइट-स्थानीय

विओ 3-वही देर मे पहुची वन विभाग का कहना था कि वे दूसरे घटना स्थल पर थे जब उन्हे घटना की जानकारी मिली तो वे टीम के साथ यहा पहुचे वन विभाग के रेजर का कहना था कि वे मृतका के परिवार को जल्द आर्थिक सहायता प्रदान कर रहे है वही गुलदार को मारने के लिए उच्च अधिकारियो से आदेष का इतजार कर रहे है।

बाइट-अनिल भट् रेजर श्रीनगर वन विभागConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.