श्रीनगर: सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के आरोप में श्रीनगर कोतवाली में भाजयुमो की तरफ से एक तहरीर दी गई है. श्रीनगर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. श्रीनगर पुलिस के साथ-साथ साइबर टीम भी मामले की जांच करेगी.
जानकारी के मुताबिक फेसबुक पर किसी व्यक्ति ने 'झापु' नाम से पेज बनाया है. भाजयुमो के कार्यकताओं का आरोप है कि इस पेज के जरिए सीएम की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. इसीलिए उन्होंने श्रीनगर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि इस पेज पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की तस्वीर भी लगाई गई है और पेज टेंग लाइन में लिखा गया है कि जस्ट फार फन. मुख्यमंत्री से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है, कोतवाली श्रीनगर के प्रभारी निरीक्षक हरिओम चौहान ने बताया कि साइबर टीम के साथ-साथ पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.