ETV Bharat / state

चार धाम परियोजना के तहत श्रीनगर में लगेंगी 250 से अधिक लाइटें

चार धाम परियोजना के तहत श्रीनगर में 250 से अधिक लाइटें सड़क के दोनों ओर लगाईं जाएंगी. बागवान , जुयालगढ़, श्रीनगर, श्रीकोट में ही 500 से अधिक लाइट लगने जा रही है.

250 lights will be installed in srinagar pauri
250 से अधिक लाइटों से जगमगाएगा श्रीनगर.
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 1:27 PM IST

श्रीनगर: हर दिन श्रीनगर से होते हुए हजारों यात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ धामों की यात्रा करते हैं. श्रीनगर चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है. अब आपको श्रीनगर लाइटों से जगमगाता हुआ नजर आएगा. श्रीनगर को जगमगाने के लिए 250 से अधिक लाइटें सड़क के दोनों ओर लगने जा रही हैं. मात्र श्रीनगर ही श्रीनगर में लाइटों की संख्या 250 से अधिक है.

250 से अधिक लाइटों से जगमगाएगा श्रीनगर.
चार धाम परियोजना के तहत एनएच लोक निर्माण विभाग शहरी और सघन स्थानों पर पर उन्नन्त किस्म की स्ट्रीट लाइटें लगाने जा रहा है. ये लाइटें सड़क के दोनों ओर लगाई जानी हैं, जिनके बीच की दूरी 20 से 25 मीटर की होगी. बागवान, जुयालगढ़, श्रीनगर, श्रीकोट में ही 500 से अधिक लाइट लगने जा रही है.

यह भी पढ़ें-रुप्रयाग: घाटों की सफाई के लिए पालिका ने शासन से मांग 60 लाख रुपये

श्रीनगर में तो लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है. यह कार्य भविष्य में यात्रा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होगा. ये लाइट यात्रियों को भी अपनी तरफ आकर्षित करेगा. साथ ही इससे स्थानीय लोगों को भी सहूलियत होगी. वहीं विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि श्रीनगर लाइटें जल्द लगा दी जाएंगी.

श्रीनगर: हर दिन श्रीनगर से होते हुए हजारों यात्री बद्रीनाथ, केदारनाथ धामों की यात्रा करते हैं. श्रीनगर चार धाम यात्रा का मुख्य पड़ाव है. अब आपको श्रीनगर लाइटों से जगमगाता हुआ नजर आएगा. श्रीनगर को जगमगाने के लिए 250 से अधिक लाइटें सड़क के दोनों ओर लगने जा रही हैं. मात्र श्रीनगर ही श्रीनगर में लाइटों की संख्या 250 से अधिक है.

250 से अधिक लाइटों से जगमगाएगा श्रीनगर.
चार धाम परियोजना के तहत एनएच लोक निर्माण विभाग शहरी और सघन स्थानों पर पर उन्नन्त किस्म की स्ट्रीट लाइटें लगाने जा रहा है. ये लाइटें सड़क के दोनों ओर लगाई जानी हैं, जिनके बीच की दूरी 20 से 25 मीटर की होगी. बागवान, जुयालगढ़, श्रीनगर, श्रीकोट में ही 500 से अधिक लाइट लगने जा रही है.

यह भी पढ़ें-रुप्रयाग: घाटों की सफाई के लिए पालिका ने शासन से मांग 60 लाख रुपये

श्रीनगर में तो लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया है. यह कार्य भविष्य में यात्रा की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होगा. ये लाइट यात्रियों को भी अपनी तरफ आकर्षित करेगा. साथ ही इससे स्थानीय लोगों को भी सहूलियत होगी. वहीं विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि श्रीनगर लाइटें जल्द लगा दी जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.