कोटद्वार: सेना का एक जवान शादी के करीब 40 दिन बाद अपने घर पर फंदे पर लटका मिला. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुर्पद कर दिया है. स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट ने बताया कि कुंभीचौड़ निवासी 29 वर्षीय आशीष रावत बीती देर शाम पंखे से लटका मिला.
परिजन उसे उतारकर राजकीय बेस अस्पताल लाये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अस्पताल प्रशासन ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. सूचना पर स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट पुलिस टीम के साथ अस्पताल पहुंचे. स्नेह चौकी प्रभारी अजय भट्ट ने मृतक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बताया कि आशीष रावत भारतीय सेना में कार्यरत था. वह वर्तमान में फिरोजपुर पंजाब में तैनात था. अप्रैल माह में छुट्टी आया था. 22 अप्रैल 2021 को उसकी शादी हुई थी.
पढ़ें-भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें
मंगलवार देर शाम आशीष की पत्नी कमरे से किचन में चाय बनाने चली गई. जब वह चाय लेकर आशीष को देने जा रही थी तो कमरे का दरवाजा बंद था. अंदर से कुंडी लगी हुई थी. जब उन्होंने आशीष को आवाज लगाई तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. जिस पर आशीष की पत्नी ने अपने देवरों को बताया. जिस पर उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर आशीष पंखे पर रस्सी के सहारे लटक रहा था.
पढ़ें-रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर शुरू होगा पहाड़ी कटान का कार्य
वहीं, कलालघाटी चौकी के हल्दूखाता निवासी एक महिला की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार परिजन गंभीर हालत में महिला को 108 की मदद से बेस अस्पताल कोटद्वार लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट ने बताया कि हल्दूखाता मल्ला निवासी राजेश नेगी भारतीय सेना में सेवारत है, वह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ रहता है.
पढ़ें- भूस्खलन से बदरीनाथ हाईवे बाधित, दोनों ओर लगी वाहनों की कतारें
वर्तमान में वह कश्मीर में तैनात है, 20 दिन पूर्व वह डेढ़ माह की छुट्टी आया था, बु़धवार दोपहर को उसकी 30 वर्षीय पत्नी सोनम नेगी दूसरी मंजिल के कमरे में सोने चली गई, उसकी बेटियों ने बताया कि मां नहीं उठ रही है, फिर राजेश नेगी कमरे में गया तो कमरे के अंदर का दृश्य देखकर उसके होश उड़ गए. उसकी पत्नी एक तख्त पर पड़ी थी. उसके मुंह से झाग आ रहा था. आनन-फानन में पड़ोसियों की मदद से उसे राजकीय बेस अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.