ETV Bharat / state

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:47 PM IST

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए कल यानी 12 फरवरी को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. उससे पहले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने पौड़ी और रामनगर में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया.

Anil Baluni
अनिल बलूनी

पौड़ी/रामनगर: पौड़ी जिला मुख्यालय पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Rajya Sabha MP Anil Baluni) ने पौड़ी विधानसभा के कोट ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी (BJP candidate Rajkumar Pori) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और वोट मांगे. इस मौके पर बलूनी ने कहा कि मजबूत और सही सरकार का चयन करना मतदाताओं के हाथ में है. बलूनी ने कहा कि पौड़ी का विकास करना केवल पार्टी प्रत्याशी की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि मेरी भी है. हम दोनों संयुक्त रूप से विकास करेंगे.

बलूनी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से जो पलायान हो रहा है. उसको रोकने के लिए उन्होंने कार्ययोजना बनाई है. इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. मेरा वोट-मेरा गांव अभियान के तहत उन्होंने गांव से बाहर रह रहे प्रवासियों को एकजुट करके गांवों से नाता जोड़ने की अपील भी की है.

अनिल बलूनी ने किया चुनाव प्रचार.

पढ़ें- लालकुआं में हरदा पर शिवराज का बड़ा हमला, बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास

रामनगर पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रामनगर के लखनपुर व इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट (BJP candidate Diwan Singh Bisht) के लिए डोर-टू-डोर प्रचार किया. इस दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में जनता डबल इंजन की सरकार को चुनने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि आने वाले समय उत्तराखंड का होगा. उत्तराखंड में तेजी से विकास हो और उत्तराखंड सभी राज्य में अव्वल रहे ऐसा समय उत्तराखंड में आएगा, ऐसा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने मन बना लिया है.

पौड़ी/रामनगर: पौड़ी जिला मुख्यालय पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी (Rajya Sabha MP Anil Baluni) ने पौड़ी विधानसभा के कोट ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी (BJP candidate Rajkumar Pori) के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और वोट मांगे. इस मौके पर बलूनी ने कहा कि मजबूत और सही सरकार का चयन करना मतदाताओं के हाथ में है. बलूनी ने कहा कि पौड़ी का विकास करना केवल पार्टी प्रत्याशी की ही जिम्मेदारी नहीं है बल्कि मेरी भी है. हम दोनों संयुक्त रूप से विकास करेंगे.

बलूनी ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों से जो पलायान हो रहा है. उसको रोकने के लिए उन्होंने कार्ययोजना बनाई है. इस पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा. मेरा वोट-मेरा गांव अभियान के तहत उन्होंने गांव से बाहर रह रहे प्रवासियों को एकजुट करके गांवों से नाता जोड़ने की अपील भी की है.

अनिल बलूनी ने किया चुनाव प्रचार.

पढ़ें- लालकुआं में हरदा पर शिवराज का बड़ा हमला, बताया सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी और रणछोड़ दास

रामनगर पहुंचे राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रामनगर के लखनपुर व इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी दीवान सिंह बिष्ट (BJP candidate Diwan Singh Bisht) के लिए डोर-टू-डोर प्रचार किया. इस दौरान अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड में जनता डबल इंजन की सरकार को चुनने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा है कि आने वाले समय उत्तराखंड का होगा. उत्तराखंड में तेजी से विकास हो और उत्तराखंड सभी राज्य में अव्वल रहे ऐसा समय उत्तराखंड में आएगा, ऐसा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की जनता ने मन बना लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.