श्रीनगर गढ़वालः गढ़वाल केंद्रीय विवि का सातवां दीक्षांत समारोह शुरू हो गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल दीक्षांत समारोह में पहुंच चुके हैं. गढ़वाल विवि का दीक्षांत समारोह चौरास स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में आयोजित हो रहा है. जिसकी सारी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थी. वहीं कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी भाग लिया.
गौरतलब है कि गढ़वाल विवि का सातवां दीक्षांत समारोह चौरास स्थित स्वामी मनमंथन प्रेक्षागृह में आयोजित हो रहा है. जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शिरकत की. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि दी गई.
बता दें कि शनिवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां से वे सड़क मार्ग द्वारा श्रीनगर के लिए रवाना हुए थे. रात्रि प्रवास श्रीनगर में हुआ. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह शुरू हो चुका है. कार्यक्रम में 418 डिग्री लेने वाले छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए हैं.
पढ़ेंः UPES दीक्षांत समारोह: उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने 13 छात्रों को गोल्ड मेडल से किया सम्मानित
वहीं, कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को मानद उपाधि दी जाएगी. डोभाल कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहले ही श्रीनगर पहुंच चुके थे. वहीं बीते दिन प्रेक्षागृह में अधिकारियों और उक्त छात्र-छात्राओं को प्रेक्षागृह में प्रवेश, बैठने का स्थान सहित दीक्षांत समारोह के दौरान होने वाले मिनट टू मिनट कार्यक्रम का अभ्यास कराया गया.