ETV Bharat / state

2009 से चली आ रही समस्या होगी दूर, कोसाडी को पड़ोसी गांव घिग्वांड से मिलेगा पानी

गर्मी शुरू होते ही उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पेयजल की समस्या शुरू हो जाती (drinking water crisis in pauri) है. ऐसे में ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister Satpal Maharaj) के हस्तक्षेप के बाद बीरोंखाल विकासखंड के कसाडी गांव की परेशानी दूर हो गई है. इस गांव को पेयजल की समस्या से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा (drinking water supply in Kasadi village).

-kasadi
कोसाडी गांव नहीं रहेगा प्यासा
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 4:28 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में कई गांव पेयजल की समस्या से जूझ रहे (drinking water crisis in pauri) है. बीरोंखाल विकासखंड का कसाडी गांव भी इनमें से एक है. हालांकि अब इस गांव के लिए राहत की बात ये है कि यहां पर पानी की समस्या दूर होने जा रही है. क्योंकि यहां के क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister Satpal Maharaj order) ने इस गांव को पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल संस्थान को आदेश दिया है कि वे पास के घिग्वांड गांव (drinking water supply in Kasadi village) से पानी अपलिफ्ट करके कसाडी गांव तक पहुंचाए.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आदेश पर जल संस्थान ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. गांव में सेफ्टी टैंक का भी निर्माण किया जा रहा है. ग्राम कसाडी के पूर्व प्रधान नन्दन सिंह बताते हैं कि उनके गांव में साल 2009 से पेयजल की समस्या चली आ रही है. पहले प्राकृतिक स्रोत के जरिए गांव को पानी दिया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे ये पेयजल स्त्रोत सूख गए और गांव में पानी की दिक्कत होने लगी.
पढ़ें- पौड़ी में लीकेज से हो रहा हजारों लीटर पानी बर्बाद, जल संस्थान बना बेखबर

यही कारण है कि आज गांव के करीब 50 परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के हस्तक्षेप के बाद गांव की ये समस्या जल्द ही दूर होने वाली है. वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता पीसी गौतम ने बताया कि पास के गांव घिग्वांड से कसाडी गांव के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. इस सम्बंध में दोनों गांवों की बात भी करवाई गई है. घिग्वांड गांव में 200 एमएलडी अतिरिक्त पानी है, जिसको जल्द कसाडी गांव के लिए ट्रांसफर किया जाएगा. कसाडी गांव की सालों पुरानी पानी की दिक्कत अब दूर हो जाएगी.

श्रीनगर: पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में कई गांव पेयजल की समस्या से जूझ रहे (drinking water crisis in pauri) है. बीरोंखाल विकासखंड का कसाडी गांव भी इनमें से एक है. हालांकि अब इस गांव के लिए राहत की बात ये है कि यहां पर पानी की समस्या दूर होने जा रही है. क्योंकि यहां के क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister Satpal Maharaj order) ने इस गांव को पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए जल संस्थान को आदेश दिया है कि वे पास के घिग्वांड गांव (drinking water supply in Kasadi village) से पानी अपलिफ्ट करके कसाडी गांव तक पहुंचाए.

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के आदेश पर जल संस्थान ने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. गांव में सेफ्टी टैंक का भी निर्माण किया जा रहा है. ग्राम कसाडी के पूर्व प्रधान नन्दन सिंह बताते हैं कि उनके गांव में साल 2009 से पेयजल की समस्या चली आ रही है. पहले प्राकृतिक स्रोत के जरिए गांव को पानी दिया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे ये पेयजल स्त्रोत सूख गए और गांव में पानी की दिक्कत होने लगी.
पढ़ें- पौड़ी में लीकेज से हो रहा हजारों लीटर पानी बर्बाद, जल संस्थान बना बेखबर

यही कारण है कि आज गांव के करीब 50 परिवार पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं. हालांकि अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के हस्तक्षेप के बाद गांव की ये समस्या जल्द ही दूर होने वाली है. वहीं, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता पीसी गौतम ने बताया कि पास के गांव घिग्वांड से कसाडी गांव के लिए पेयजल की व्यवस्था की जा रही है. इस सम्बंध में दोनों गांवों की बात भी करवाई गई है. घिग्वांड गांव में 200 एमएलडी अतिरिक्त पानी है, जिसको जल्द कसाडी गांव के लिए ट्रांसफर किया जाएगा. कसाडी गांव की सालों पुरानी पानी की दिक्कत अब दूर हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.