ETV Bharat / state

तीर्थयात्रियों को विशेष सुविधाएं: चारधाम रूट पर तैनात होंगी एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस, फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात - श्रीनगर पौड़ी में स्वास्थ्य विभाग की बैठक

उत्तराखंड में आने वाले तीर्थयात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाने के मकसद से स्वास्थ्य मंत्रालय बड़े कदम उठा रहा है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि जो मुख्य यात्रा रूट हैं उनपर एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की तैनाती की गई है, साथ ही ब्लड बैंक, ब्लड स्टोरेज यूनिट भी खोले गए हैं. फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात कर दी गई हैं.

dhan singh rawat
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत.
author img

By

Published : May 10, 2022, 1:21 PM IST

Updated : May 17, 2022, 1:35 PM IST

श्रीनगर: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. यात्रा रूटों पर खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य में संचालित 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के अलावा एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस) तैनात की गई हैं, जो 108 एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत काम करेंगी. इसके साथ ही जगह-जगह फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम तैनात कर दी गई हैं.

यात्रियों को विशेष सुविधाएं: इसके साथ ही मेडिकल ऑफिसर, फिजिशियन, आर्थोपेडिशियन, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती चारधाम यात्रा मार्गों में चिकित्सा इकाईयों में कर दी गई हैं. महानिदेशक स्वास्थ्य को चारधाम यात्रा से संबंधित जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं.
पढ़ें- 4 दिन में केदारनाथ पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, बिना रजिस्ट्रेशन वालों को रोक सकती है पुलिस

लाइफ सपोर्ट और इमरजेंसी एंबुलेंस तैनात: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि, यात्रा मार्ग पर आठ ब्लड बैंक और चार ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित किये गये हैं. जनपद चमोली में श्री बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब व तुंगनाथ आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए तीन एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस और तेरह 108 आपताकालीन एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. जबकि गौचर से लेकर बदरीनाथ धाम तक विभिन्न स्थानों पर 19 अस्थायी मेडिकल यूनिट खोली गई हैं, जिनमें चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टॉफ व वार्ड व्वाय सहित चार सदस्य तैनात किये गये हैं. हर यूनिट में ईसीजी मशीन, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जरूरी जीवनरक्षक दवाईयां उपलब्ध कराई गई हैं.

चमोली में 75 डॉक्टर मार्गों पर तैनात: जनपद चमोली में वर्तमान में कुल 75 चिकित्सक यात्रा रूट पर तैनात किये गये हैं. इसी प्रकार उत्तरकाशी जनपद में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में यात्रियों के लिए पांच एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस और चौदह 108 आपातकालीन एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. डामटा से लेकर यमुनोत्री धाम तक 11 स्थायी व 1 अस्थायी चिकित्सा इकाईयां हैं, जिनमें चिकित्सकों, फर्मासिस्टों एवं वार्ड व्वॉयों को तैनात किया गया है. सभी चिकित्सा इकाईयों में ईसीजी मशीन, कार्डिक मॉनिटर, डिफेब्रिलेटर सहित सभी दवाईयां उपलब्ध हैं.
पढ़ें- बाबा केदार के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दर्शन के लिए लगी 3 किलोमीटर लंबी लाइन

बढ़ाई जाएंगी मेडिकल रिस्पांस टीम की संख्या: इसके अलावा जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक पैदल मार्ग पर प्रत्येक एक किलोमीटर पर पांच फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम (एफएमआर) तैनात की गई है, जिनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. ऐसे ही ब्रह्माखाल से लेकर गंगोत्री धाम तक दस स्थायी चिकित्सा इकाईयां उपलब्ध हैं. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर तीन फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात हैं.

हर्षिल में आईसीयू की सुविधा: तीर्थ यात्रियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्षिल में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध की गई है जबकि जानकीचट्टी में कार्डिक एम्बुलेंस की तैनाती कर दी गई हैं. रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आठ स्थायी चिकित्सा इकाईयों व 14 अस्थायी मेडिकल रिलीफ पोस्टों पर सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सहित पर्याप्त एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशक को कहा गया है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करें.

श्रीनगर: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. यात्रा रूटों पर खासकर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए राज्य में संचालित 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा के अलावा एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस (एएलएस) तैनात की गई हैं, जो 108 एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत काम करेंगी. इसके साथ ही जगह-जगह फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम तैनात कर दी गई हैं.

यात्रियों को विशेष सुविधाएं: इसके साथ ही मेडिकल ऑफिसर, फिजिशियन, आर्थोपेडिशियन, फार्मासिस्ट और पैरामेडिकल स्टॉफ की तैनाती चारधाम यात्रा मार्गों में चिकित्सा इकाईयों में कर दी गई हैं. महानिदेशक स्वास्थ्य को चारधाम यात्रा से संबंधित जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों से समन्वय स्थापित कर स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्थाओं की लगातार निगरानी करने के निर्देश दिये गये हैं.
पढ़ें- 4 दिन में केदारनाथ पहुंचे 77 हजार से ज्यादा श्रद्धालु, बिना रजिस्ट्रेशन वालों को रोक सकती है पुलिस

लाइफ सपोर्ट और इमरजेंसी एंबुलेंस तैनात: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि, यात्रा मार्ग पर आठ ब्लड बैंक और चार ब्लड स्टोरेज यूनिट स्थापित किये गये हैं. जनपद चमोली में श्री बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब व तुंगनाथ आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए तीन एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस और तेरह 108 आपताकालीन एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. जबकि गौचर से लेकर बदरीनाथ धाम तक विभिन्न स्थानों पर 19 अस्थायी मेडिकल यूनिट खोली गई हैं, जिनमें चिकित्सक, फार्मासिस्ट, स्टॉफ व वार्ड व्वाय सहित चार सदस्य तैनात किये गये हैं. हर यूनिट में ईसीजी मशीन, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ जरूरी जीवनरक्षक दवाईयां उपलब्ध कराई गई हैं.

चमोली में 75 डॉक्टर मार्गों पर तैनात: जनपद चमोली में वर्तमान में कुल 75 चिकित्सक यात्रा रूट पर तैनात किये गये हैं. इसी प्रकार उत्तरकाशी जनपद में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में यात्रियों के लिए पांच एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस और चौदह 108 आपातकालीन एम्बुलेंस तैनात की गई हैं. डामटा से लेकर यमुनोत्री धाम तक 11 स्थायी व 1 अस्थायी चिकित्सा इकाईयां हैं, जिनमें चिकित्सकों, फर्मासिस्टों एवं वार्ड व्वॉयों को तैनात किया गया है. सभी चिकित्सा इकाईयों में ईसीजी मशीन, कार्डिक मॉनिटर, डिफेब्रिलेटर सहित सभी दवाईयां उपलब्ध हैं.
पढ़ें- बाबा केदार के दर पर उमड़ा आस्था का सैलाब, दर्शन के लिए लगी 3 किलोमीटर लंबी लाइन

बढ़ाई जाएंगी मेडिकल रिस्पांस टीम की संख्या: इसके अलावा जानकीचट्टी से यमुनोत्री धाम तक पैदल मार्ग पर प्रत्येक एक किलोमीटर पर पांच फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम (एफएमआर) तैनात की गई है, जिनकी संख्या बढ़ाई जाएगी. ऐसे ही ब्रह्माखाल से लेकर गंगोत्री धाम तक दस स्थायी चिकित्सा इकाईयां उपलब्ध हैं. इसके अलावा यात्रा मार्ग पर तीन फर्स्ट मेडिकल रिस्पांस टीम भी तैनात हैं.

हर्षिल में आईसीयू की सुविधा: तीर्थ यात्रियों के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हर्षिल में आईसीयू की सुविधा उपलब्ध की गई है जबकि जानकीचट्टी में कार्डिक एम्बुलेंस की तैनाती कर दी गई हैं. रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर आठ स्थायी चिकित्सा इकाईयों व 14 अस्थायी मेडिकल रिलीफ पोस्टों पर सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं सहित पर्याप्त एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई गई हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशक को कहा गया है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग करें.

Last Updated : May 17, 2022, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.