श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय प्रशासन ने विवि के नाम व लोगो (logo) के अनाधिकृत प्रयोग पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में विवि के कुलसचिव डॉ अजय खंडूड़ी (Registrar Dr Ajay Khanduri) की ओर ने एक अधिसूचना जारी की गई है. अधिसूचना में कहा गया है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म (फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम व ट्विटर) पर दर्जनों फर्जी पेज संचालित हो रहे हैं. इनका विवि से कोई संबंध नहीं है.
कुलसचिव डॉ अजय खंडूड़ी ने बताया कि जो भी पेज संचालित हो रहे हैं, उन एकाउंट का संचालन विवि का कोई भी अधिकृत अधिकारी नहीं करता है. ऐसे पेज संचालकों/विवि के कतिपय विभागों को अवगत कराया जाता है कि अपने प्रोफाइल व टाइटल में विवि के नाम व लोगो (logo) का प्रयोग न करें. उन्होंने कहा कि अगर कोई अनाधिकृत रूप से नाम व लोगो का प्रयोग करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में फिर बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, UPCL की साल में दूसरी बार 12% का करंट लगाने की तैयारी
विवि के जनसंपर्क अधिकारी आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि ऐसा देखा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर विवि की कई फेक आईडी बनी हुई हैं, जिसमें विवि का लोगो व नाम का प्रयोग किया गया है. अब विवि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है.