कोटद्वार: कोरोना वायरस का पूरे देशभर में खतरा बढ़ता ही जा रहा है. केंद्र सरकार ने राज्यों में कुछ शर्तों के साथ छूट दी है. इसके बावजूद महामारी के बीच भी सड़कों पर दोपहिया वाहन चालक फोन पर बात करते हुए घूमते नजर आ रहे हैं.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी और सहायक पुलिस अधीक्षक कोटद्वार ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामलों का संज्ञान लिया है. ट्रैफिक इंचार्ज को नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं. ट्रैफिक पुलिस ने 91 दोपहिया वाहन चालकों पर नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की है.
पढ़ें: उत्तराखंडः 3 पुलिस उपाधीक्षक समेत 5 अधिकारियों का तबादला
ट्रैफिक इंचार्ज कृपाल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में डॉक्टर्स लोगों के इलाज में व्यस्त हैं. अगर वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वाला चालक घायल होता है तो डॉक्टरों के लिए समस्या बढ़ेगी. इसलिए वाहन चलाते समय फोन पर बात करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.