देहरादून: पौड़ी जिले में किसानों को जैविक खाद वितरण में लापरवाही बरतने के मामले में सरकार की तरफ से एक और कार्रवाई की गई है. प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र कुमार का ट्रांसफर कृषि निदेशालय देहरादून में किया गया है. इससे पहले इस मामले में पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में तैनात कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को निलंबित किया गया था.
दरअसल ये पूरा मामला पौड़ी जिले के द्वारीखाल विकासखंड से जुड़ा हुआ है. द्वारीखाल विकासखंड में नमामि गंगे योजना के तहत किसानों के लिए जैविक खाद भेजी गई थी. आरोप है कि इस खाद को किसानों तक पहुंचाने के बचाए विभागीय अधिकारियों ने सड़क किनारे ही छोड़ दिया था. जब ये मामला खबरों की सुर्खियां बना तो कृषि मंत्री गणेश जोशी ने इस केस का संज्ञान लिया.
पढ़ें- किसानों को देने के बजाय सड़कों पर फेंक दी गई खाद, नप गए कृषि विभाग के अधिकारी
कृषि मंत्री गणेश ने एक तरफ जहां कृषि महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान को इस मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए तो वहीं कोटद्वार में तैनात कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी को निलंबित किया गया था. इसके बाद आज कृषि मंत्री गणेश जोशी के निर्देश पर पौड़ी गढ़वाल के प्रभारी मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र कुमार का भी ट्रांसफर कर दिया गया. कृषि सचिव दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी है.
इस मामले में कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि इस प्रकरण की विस्तृत जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा. मंत्री ने कहा कि विकास योजनाओं और जनता के हित में किए जा रहे कार्यों में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी.