ETV Bharat / state

नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाला गिरफ्तार, बिहार भागने की फिराक में था आरोपी - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज

कोटद्वार में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है, और वारदात को अंजाम देने के बाद वहीं भागने की फिराक में था, लेकिन उससे पहले ही वो पुलिस के हाथ आ गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:27 PM IST

पौड़ी: नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है, जो पौड़ी जिले के कोटद्वार में मजदूरी करता है. इस मामले में बीती 8 अप्रैल को पीड़िता के पिता ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

पीड़िता के पिता ने पुलिस को जो तहरीर दी थी, उसके मुताबिक आरोपी जीवन उर्फ गुड्डू पुत्र गणेश सिंह निवासी ग्राम चुनीमाडी जिला किशनगंज बिहार राज मिस्त्री है, जो उनके घर के पड़ोसी में काम कर रहा था. आरोप है कि उसने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की और गलत हरकत भी की है, जिसके बारे में पीड़िता ने अपने पिता को बताया.
पढ़ें- देहरादून में बेखौफ बदमाश, हथियारों के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट

इसके बाद पीड़िता के पिता ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस पीड़िता को मेडिकल के लिए कोटद्वार बेस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां से अभी रिपोर्ट नहीं आई है. वहीं आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम का गठन किय गया. अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल कोटद्वार ने बताया कि आरोपी बिहार भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसी के साथ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अपने यहां किसी व्यक्ति को काम या फिर किराए पर रखते है तो उसका सत्यापन जरूर कराए है. पर्वतीय क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों को किराए पर रखने से पहले पुलिस सत्यापन जरूर करवायें. यदि वो ऐसा नहीं करते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पौड़ी: नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी बिहार का रहने वाला है, जो पौड़ी जिले के कोटद्वार में मजदूरी करता है. इस मामले में बीती 8 अप्रैल को पीड़िता के पिता ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था.

पीड़िता के पिता ने पुलिस को जो तहरीर दी थी, उसके मुताबिक आरोपी जीवन उर्फ गुड्डू पुत्र गणेश सिंह निवासी ग्राम चुनीमाडी जिला किशनगंज बिहार राज मिस्त्री है, जो उनके घर के पड़ोसी में काम कर रहा था. आरोप है कि उसने उनकी बेटी के साथ छेड़खानी की और गलत हरकत भी की है, जिसके बारे में पीड़िता ने अपने पिता को बताया.
पढ़ें- देहरादून में बेखौफ बदमाश, हथियारों के बल पर दिनदहाड़े घर में घुसकर की लूटपाट

इसके बाद पीड़िता के पिता ने कोटद्वार कोतवाली में तहरीर दी है, जिसके बाद पुलिस पीड़िता को मेडिकल के लिए कोटद्वार बेस हॉस्पिटल लेकर गई, जहां से अभी रिपोर्ट नहीं आई है. वहीं आरोपी की गिरफ्तार के लिए पुलिस टीम का गठन किय गया. अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद सुयाल कोटद्वार ने बताया कि आरोपी बिहार भागने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

इसी के साथ पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो अपने यहां किसी व्यक्ति को काम या फिर किराए पर रखते है तो उसका सत्यापन जरूर कराए है. पर्वतीय क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों को किराए पर रखने से पहले पुलिस सत्यापन जरूर करवायें. यदि वो ऐसा नहीं करते है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.