श्रीनगर: पश्चिम बंगाल में बीजेपी व आरएसएस के कार्यकर्ताओं की हत्या व विभिन्न मामलों को लेकर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज अखिल भारतीय युवा मोर्चा जगह-जगह सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में आज श्रीनगर गढ़वाल में अखिल भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विरोध कर सीएम ममता बनर्जी का पुतला फूंका.
श्रीनगर गढ़वाल में अखिल भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनका पूतला फूंका. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व प्रदेश मंत्री सुधीर जोशी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में आरएसएस व अखिल भारतीय युवा मोर्चा के लोगों की निर्मम हत्या हो रही हैं. जिसके विरोध में अखिल भारतीय युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से पश्चिम बंगाल सचिवालय कूच कर रहे थे.
इस दौरान युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज की गई. घटना में 15 सौ से ज्यादा कार्यकर्ता घायल हो गए. वहीं, घटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजश्री सूर्य के साथ दुर्व्यवहार किया गया. जिसके बाद पुलिस रिपोर्ट तक नहीं लिख रही है.
ये भी पढ़ें : चार धाम परियोजना के तहत श्रीनगर में लगेंगी 250 से अधिक लाइटें
अखिल भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. साथ ही उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की दमनकारी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे.