ETV Bharat / state

श्रीनगर में बीजेपी और कांग्रेस बांट रही शराब और पैसा, APP प्रत्याशी ने लगाया आरोप - श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र

श्रीनगर विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार गजेंद्र चौहान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशी चुनाव जीतने के लिए पैसा और शराब बांट रहे है. दोनों इसी तरह वोटरों को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रहे है.

AAP accused of distributing liquor and money
आप ने शराब व पैसे बांटने का लगाया आरोप
author img

By

Published : Jan 23, 2022, 2:07 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र चौहान ने बीजेपी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पांच साल में जनता को केवल छलने का काम किया है. आज क्षेत्र की तमाम सड़कें खस्ताहाल हैं तो स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं. उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल जहां गणेश किट बाट रहे हैं वहीं धन सिंह रावत चुनाव को प्रभावित करने के लिए घसियारी किट बाट रहे हैं. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर शराब के अलावा पैसे बांटने का भी आरोप लगाया.

श्रीनगर स्थित आप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गजेंद्र चौहान ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं एवं सड़क खराब स्थिति में है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस अलग-अलग किट बांटकर जनता को लुभाने का काम कर रही हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी जनता को रोजगार, बिजली आदि की गारंटी देने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें - assembly elections: हरिद्वार सीट पर मदन कौशिक V/s सतपाल ब्रह्मचारी, दिलचस्प बना मुकाबला

उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनते ही उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर में रोजगार, रोजगार मिलने तक हर महीने 5 हजार भत्ता, नौकरी में उत्तराखंडियों को 80 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. चौहान ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में नेताओं की जो बागवत चल रही है उससे लगाता है कि वह केवल सत्ता के भूखे हैं, इन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि चौथान क्षेत्र में यूथ फांउडेशन का प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा. जिसमें सेना में जाने के लिए इच्छुक युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस मौके पर अनिल पुरी आदि मौजूद थे.

श्रीनगर: पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गजेंद्र चौहान ने बीजेपी और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पांच साल में जनता को केवल छलने का काम किया है. आज क्षेत्र की तमाम सड़कें खस्ताहाल हैं तो स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह चरमराई हुई हैं. उन्होंने कहा कि गणेश गोदियाल जहां गणेश किट बाट रहे हैं वहीं धन सिंह रावत चुनाव को प्रभावित करने के लिए घसियारी किट बाट रहे हैं. उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर शराब के अलावा पैसे बांटने का भी आरोप लगाया.

श्रीनगर स्थित आप कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गजेंद्र चौहान ने स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच साल में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ. क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाएं एवं सड़क खराब स्थिति में है. साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा, कांग्रेस अलग-अलग किट बांटकर जनता को लुभाने का काम कर रही हैं. लेकिन आम आदमी पार्टी जनता को रोजगार, बिजली आदि की गारंटी देने का काम कर रही है.

ये भी पढ़ें - assembly elections: हरिद्वार सीट पर मदन कौशिक V/s सतपाल ब्रह्मचारी, दिलचस्प बना मुकाबला

उन्होंने कहा कि आप की सरकार बनते ही उत्तराखंड की जनता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, हर घर में रोजगार, रोजगार मिलने तक हर महीने 5 हजार भत्ता, नौकरी में उत्तराखंडियों को 80 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा. चौहान ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में नेताओं की जो बागवत चल रही है उससे लगाता है कि वह केवल सत्ता के भूखे हैं, इन्हें जनता से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि चौथान क्षेत्र में यूथ फांउडेशन का प्रशिक्षण केंद्र खोला जाएगा. जिसमें सेना में जाने के लिए इच्छुक युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. इस मौके पर अनिल पुरी आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.