ETV Bharat / state

शर्मसारः दो घंटे सड़क पर तड़पती रही महिला, मदद की आस में तोड़ा दम - रुद्रप्रयाग कोरोना समाचार

पौड़ी में एक महिला ने 2 घंटे तक सड़क पर तड़पती रही, लेकिन उसके बावजूद भी कोई भी शख्स महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया. इसके बाद महिला की मौत हो गई. घटना खिर्खू ब्लॉक की है.

srinagar
श्रीनगर
author img

By

Published : Apr 30, 2021, 8:19 PM IST

Updated : Apr 30, 2021, 10:04 PM IST

श्रीनगर/रुद्रप्रयागः पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. खिर्सू ब्लॉक के उज्वलपुर में सड़क पर एक महिला 2 घंटे तक तड़पती रही. लेकिन कोई भी शख्स महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया. 2 घंटे तड़पने के बाद महिला में वहीं पर दम तोड़ दिया. आलम ये है कि प्रशासन भी मौके पर 2 घंटे के बाद ही पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक खिर्सु ब्लॉक के उज्वलपुर गांव में कुछ दिनों पहले की एक परिवार रहने आया था. कुछ समय बाद ही परिवार का एक सदस्य कोविड पॉजिटिव हो गया. वहीं शुक्रवार को परिवार की महिला किसी काम से बाहर निकली, थोड़ी दूर चलने के बाद महिला सड़क पर गिर गई. महिला सड़क पर बेहोश पड़ी रही, लेकिन कोई भी महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया. घटना की सूचना मिलने पर तकरीबन 2 घंटे बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ेंः पानी मांगती रही वो बदनसीब, नहीं मिला तो अस्पताल में तोड़ दिया दम

रुद्रप्रयाग में दो मरीजों की मौत

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के बजीरा गांव निवासी 39 साल के एक व्यक्ति और बुढ़ना गांव निवासी 52 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई. दोनों रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर स्थिति माधवाश्रम शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती थे.

rudrprayag
रुद्रप्रयाग में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

शुक्रवार को जिले में 96 नए संक्रमित मरीज मिले. जिले में कोरोना के 695 एक्टिव केस हैं. वहीं मणिगुह गांव में कोरोना के 31 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दी गई है. शुक्रवार को उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी ने गांव पहुंचकर कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई की.

श्रीनगर/रुद्रप्रयागः पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. खिर्सू ब्लॉक के उज्वलपुर में सड़क पर एक महिला 2 घंटे तक तड़पती रही. लेकिन कोई भी शख्स महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया. 2 घंटे तड़पने के बाद महिला में वहीं पर दम तोड़ दिया. आलम ये है कि प्रशासन भी मौके पर 2 घंटे के बाद ही पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक खिर्सु ब्लॉक के उज्वलपुर गांव में कुछ दिनों पहले की एक परिवार रहने आया था. कुछ समय बाद ही परिवार का एक सदस्य कोविड पॉजिटिव हो गया. वहीं शुक्रवार को परिवार की महिला किसी काम से बाहर निकली, थोड़ी दूर चलने के बाद महिला सड़क पर गिर गई. महिला सड़क पर बेहोश पड़ी रही, लेकिन कोई भी महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया. घटना की सूचना मिलने पर तकरीबन 2 घंटे बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी.

ये भी पढ़ेंः पानी मांगती रही वो बदनसीब, नहीं मिला तो अस्पताल में तोड़ दिया दम

रुद्रप्रयाग में दो मरीजों की मौत

रुद्रप्रयाग जिले के जखोली विकासखंड के बजीरा गांव निवासी 39 साल के एक व्यक्ति और बुढ़ना गांव निवासी 52 साल की महिला की कोरोना से मौत हो गई. दोनों रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर स्थिति माधवाश्रम शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती थे.

rudrprayag
रुद्रप्रयाग में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत

शुक्रवार को जिले में 96 नए संक्रमित मरीज मिले. जिले में कोरोना के 695 एक्टिव केस हैं. वहीं मणिगुह गांव में कोरोना के 31 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. जिलाधिकारी के निर्देश पर गांव में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दी गई है. शुक्रवार को उप जिलाधिकारी सदर बृजेश तिवारी ने गांव पहुंचकर कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्रवाई की.

Last Updated : Apr 30, 2021, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.