श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर में एनआईटी के सामने ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे 58 पर सोमवार 30 अक्टूबर को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां आमने-सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बुजुर्ग समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिस तीनों को लेकर हॉस्पिटल गई, लेकिन बुजुर्ग की बीच रास्ते में मौत हो गई. दोनों घायलों का बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में उपचार चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक हादसा सोमवार शाम को हुआ. बताया जा रहा है कि NIT पेट्रोल पंप के स्कूटी और बाइक की जोरदार टक्कर हुई थी. मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों वाहन श्रीनगर की ओर से कीर्तिनगर की तरफ जा रहे थे, तभी इन दोनों वाहनों की टक्कर हो गयी.
पढ़ें- नशे में धुत श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने थार से मचाया हाहाकार, NH पर चार वाहनों को मारी टक्कर
इस हादसे में 75 साल के मनोहर लाल कालड़ा निवासी श्रीनगर और 22 साल का अंकित कुमार पुत्र करण सिंह व ऋषि पुत्र पप्पू निवासी मलेथा घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने तत्काल हॉस्पिटल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने मनोहर लाल कालड़ा को मृत घोषित कर दिया. वहीं, अंकित और ऋषि का उपचार चल रहा है.
श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई संतोष पैथवाल ने बताया कि स्कूटी सवार मनोहर लाल कालड़ा की मौत हो गई. जबकि अंकित और ऋषि का हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. हादसे के कारणों का अभीतक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं आसपास लगे सीटीसीटी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. इस मामले में अभीतक किसी भी पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है.