कोटद्वार: शहर में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 2 बच्चे समेत 6 लोग घायल हुए हैं. दरअसल, एनएच 534 पर लैंसडाउन वन प्रभाग के डिवीजन कार्यालय के पास एक ऑल्टो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. हादसे में 2 बच्चे, एक महिला और एक पुरुष घायल हो गए. चारों लोग एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं. वहीं BEL रोड पर एक बाइक और छोटे हाथी की टक्कर हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पढ़ें-परिवहन विभाग ने एक दर्जन वाहन किए सीज, एक लाख का जुर्माना भी वसूला
दोनों हादसों में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार भर्ती कराया गया है. जहां से बाइक सवार एक युवक की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार ढकिया बिजनौर उत्तरप्रदेश निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य कार से सिद्धबली मंदिर जा रहे थे तभी वन विभाग के कार्यालय के पास अनियंत्रित होकर कार खाई में गिर गई.
डॉक्टर ने बताया कि चारों कि पहचान 32 वर्षीय कुलदीप पुत्र त्रिलोक सिंह, मनदीप कौर पत्नी कुलदीप 30 वर्षीय, 4 वर्षीय लवरूप कौर पुत्री कुलदीप, डेढ़ वर्षीय दमनप्रीत कौर पुत्री कुलदीप कौर के रूप में हुई है. फिलहाल सभी का इलाज राजकीय बेस चिकित्सालय में किया जा रहा है.
पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश संगठन सचिव दिनेश कौशिक बोले- हरदा वोट बैंक की बजाय धन बैंक की करते हैं राजनीति
वहीं मोटाढांग से बीईएल रोड होते हुए दो बाइक सवार बालासोड जा रहे थे. इसी दौरान बीईएल रोड के पास विपरीत दिशा में आ रहा छोटा हाथी ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने पवन की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
दोनों घायलों की पहचान गोकुल बिहार बालासोड रोड निवासी 23 वर्षीय सोनू कुमार पुत्र परवीन सिंह, खितरावाला स्यालपुर कोटरा नगीना उत्तर प्रदेश निवासी पवन उम्र 30 वर्ष पुत्र हरि नारायण के रूप में हुई है.