कोटद्वार: लॉकडॉउन के दूसरे चरण में गाजियाबाद से बिना परमिशन के घर लौट रहे चार युवकों गढ़वाल विकास निगम के कौड़िया स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. चारों युवकों को कौड़िया चेक पोस्ट पर पुलिस ने रोका, उसके बाद पुलिस ने उनसे परमिशन मांगी तो उनके पास परमिशन नहीं थी.
नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाईं ने बताया कि चारों युवक पौड़ी जिले के झवाण गांव के रहने वाले हैं. युवकों का मेडिकल चेकअप करा कर एहतियातन उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया. बता दें कि, लॉकडाउन के चलते छोटे-बड़े उद्योग से लेकर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद है, सिर्फ आवश्यक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्ठान ही खुले हैं. ऐसी स्थिति में श्रमिकों के आगे रोजी-रोटी का संकट गहराने लगा है, जिसके चलते गाजियाबाद से चार युवक 22 अप्रैल को पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े, दो दिनों के पैदल सफर कर 24 अप्रैल को कौड़िया चेकपोस्ट पर पहुंचे.
यह भी पढे़ं-कोरोना को हराना है: बनाया गया 200 बेड का कोरोना समर्पित अस्पताल, प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण
जहां मौके पर तैनात पुलिस और मेडिकल टीम ने उन्हें रोका दिया. जब पुलिस के द्वारा उनसे अनुमति मांगी तो उनके द्वारा अनुमति नहीं दी गई, डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल चेकअप कर इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को दी. गौरतलब है कि गाजियाबाद कोरोना रेड जोन में शामिल है.