श्रीनगर: कोविड संक्रमण के कारण बीते दो साल से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में एडमिशन के लिए कोई एंट्रेंस टेस्ट नहीं हुआ है. इसके बदले विवि ने वैकल्पिक व्यवस्था की है. जिसके तहत छात्रों को मेरिट के आधार पर यूजी पीजी कोर्सेज में एडमिशन दिये जा रहे हैं. इस साल पीजी कोर्सेज में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 30 सिंतबर है. वहीं, यूजी कोर्सेज में एमडिशन के रजिस्ट्रेशन बंद हो गए हैं.
बता दें कि हेमवंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने इस साल अपने टिहरी, पौड़ी और श्रीनगर परिसर में छात्रों के एडमिशन के लिए विंडो खोल दी है. जिसके पहले चरण में छात्रों को एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन होने के बाद विवि तीनों परिसरों में छात्रों के रजिस्ट्रेशन के लिए डाटा भेज देगा. वहीं, तीसरे और अंतिम चरण में तीनों परिसरों की चयन समिति इन रजिस्टर्ड छात्रों को मेरिट के आधार पर एडमिशन देगी.
पढ़ें- फेसबुक पर दोस्ती और प्यार, फिर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, केस दर्ज
विवि के छात्र अधिष्ठाता प्रो. पीएस राणा ने बताया कि विवि ने नए सत्र के लिए एडमिशन विंडो खोल दी है. यूजी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 8 सितंबर थी. वहीं, पीजी में रिजस्ट्रेशन के लिए 30 सितंबर आखिरी तारीख है. जो भी छात्र पीजी कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं. वह अंतिम तिथि से पहले अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें.