श्रीनगर: कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी के साथ विस्तार हो रहा है. श्रीनगर गढ़वाल में पिछले तीन दिनों में 84 लोग कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. बावजूद इसके संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार द्वारा श्रीनगर के 11 डॉक्टर दिए हैं, जिनमें से 2 डॉक्टर संयुक्त अस्पताल श्रीनगर को मिले हैं.
शुक्रवार को श्रीनगर में 30 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके अलावा बेस अस्पताल में भी 6 लोग रैपिड टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज बेस अस्पताल में चल रहा है. साथ ही 64 कोरोना मरीजों का इलाज बेस अस्पताल के कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है. 8 लोग आईसीयू में भर्ती हैं. 9 लोग ऑक्सीजन स्पोर्ट पर हैं.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर स्वास्थ्य विभाग को मिले 20 नए चिकित्सक, जल्द होगी तैनाती
अस्पताल के पीआरओ अरुण बड़ोनी के मुताबिक गुरुवार देर रात 2 कोरोना मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हुई. फिलहाल अस्पताल में सभी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बरकरार हैं. दवाओं से लेकर ऑक्सीजन तक सभी जरूरतें पूरी हैं.