धनौल्टी: कंडीसौड़ तहसील में उप जिला अधिकारी रविंद्र जुवांठा की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें 38 शिकायतें दर्ज हुई और इनमें से 15 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया. सबसे ज्यादा शिकायतें ऑल वेदर रोड निर्माण में लगी कंपनियों व कार्यदायी संस्था BRO के खिलाफ रही.
पूर्व प्रमुख जोत सिह बिष्ट ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऑल वेदर रोड निर्माण के नाम पर जगह-जगह संपर्क मार्ग को नुकसान पहुंचाया गया है. अभी तक कंपनी की ओर से मार्गों को दुरस्त नहीं किया गया. साथ ही कई मकानों में दरारें आ चुकी है. डंपिंग जोनों में अव्यवस्थित तरीके से क्षमता से अधिक मलबा मानकों को ताक में रखकर डंप किया जा रहा है. जिससे पर्यावरण के साथ-साथ NGT के नियमों के खिलाफ जाकर कार्य किया जा रहा है. जिस पर उपजिलाधिकारी टिहरी के द्वारा 24 आगस्त को स्थलीय निरीक्षण करने की बात कहीं है.
वहीं, इस मौके पर ढरोगी के प्रधान मुकेश ने गांव मे पेयजल की किल्लत को लेकर शुरू शिकायत दर्ज कराई. साथ ही गांव में हैंडपंप लगाने की भी मांग की गई. जिसपर जलसंस्थान ने कहा कि इस बारे मे प्रस्ताव दे दिया गया है. साथ ही जल निगम के अधिकारियों के द्वारा कहा गया कि वह नई पेयजल लाईन को लेकर सर्वे कर चुके हैं. जिसमें तकनीकी दिक्कतें आ रही है. इस पर आगे पुनः सर्वे किया जाएगा.
उधर, खाण्ड गांव के बलदेव व कुमाई ने आलवेदर रोड़ निर्माण के चलते गांव घुस रहे बारिश के पानी के निराकरण व टिहरी झील क्षेत्र मे कोटी कलोनी की तरह अन्य जगहों पर भी युवाओं को रोजगार व पर्यटन से जोड़ने की मांग की साथ ही क्षेत्र मे पनप रहे नशा की गतिविधियों पर भी ध्यान देने की बात कहीं है.
पढ़ें: HNB गढ़वाल विवि में एडमिशन प्रक्रिया शुरू, ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
वहीं, व्यापार सभा छाम के तत्कालीन अध्यक्ष लाखी राम उनियाल ने टिहरी झील मे जलमग्न हुए छाम बाजार मे छोटे व्यापारियों को भुगतान की जगह दुकाने आवंटन की जाए की मांग की. ज्येष्ठ प्रमुख महावीर रमोला ने विद्युत विभाग के जगह-जगह टेढे हो चुके पोलों को दुरस्त करने की मांग की. जिस पर एसडीओ अमित तोमर ने कहा कि ऐसे सभी पोलों को दुरस्त करने का कार्य चल रहा है. साथ ही जनता से शिकायत मिली है कि बिलों को आनलाइन करने मे उन्हे काफी दिक्कते आ रही है. अगले माह फिर से पूर्व की भाति कैंपों का आयोजन कर बिल जमा करने का कार्य शुरू किया जाएगा.
पढ़ें: उत्तराखंड शासन में 43 आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट
सामाजिक कार्यकर्ता रम सिह बुढ़ाण ने तहसील दिवस की सूचना आमजन तक न पहुंचाने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भविष्य में इन बातों पर ध्यान रखा जाना जरूरी है.
इस मौके पर एसडीएम रविंद्र जुवांठा के द्वारा ऑलवेदर निर्माण कार्य मे लगी धर्मराज कंपनी व एबीसी आई कंपनी के द्वारा अव्यवस्थित तरीके से डंपिंग जोनों पर मलबा डालने व निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने के कार्य तहसीलदार कंडीसौड़ को कंपनियों के खिलाफ धारा 133 के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. साथ ही हिदायत दी कि जनता के हितों का भी कंपनियां ध्यान रखे. अगर भविष्य में भी ऐसी शिकायतें मिलेगी तो जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.