कोटद्वार: पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज कोटद्वार के गुमखाल जयहरीखाल के बीच एक मैक्स गाड़ी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में चालक सहित 11 युवक घायल हो गये हैं. वहीं, एक युवक की मौत हो गई है.
पढ़ें:दहेज हत्या मामले में FR लगाने वाली पुलिस टीम पर गाज, तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग थलीसैंण से लैंसडाउन आर्मी भर्ती परीक्षा के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में दुर्घटना हो गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को कैंट हॉस्पिटल में भर्ती कराया है, जहां सभी का उपचार किया जा रहा है.