ETV Bharat / state

रोडवेज की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी के रुद्रपुर मार्ग पर देर रात रोडवेज की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना के बाद से रोडवेज बस चालक फरार हो गया. वहीं, पुलिस आस-पास लगे सीटीवी के आधार पर बस चालक की तलाश कर रही है.

author img

By

Published : Dec 7, 2020, 5:05 PM IST

Road accident in haldwani
जांच में जुटी पुलिस

हल्द्वानी: रुद्रपुर मार्ग पर देर रात रोडवेज की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त नैनीताल के तल्लीताल निवासी 20 वर्षीय हर्ष अधिकारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बस उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की थी. जिसके बाद पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर बस चालक की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात 11.30 बजे की बताई जा रही है. जब हर्ष अधिकारी रुद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था. इसी दौरान टांडा बैरियर के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की हापुड़ डिपो की बस की चपेट में आने से हर्ष की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी के ब्लैकबेरी शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

टीपी नगर पुलिस चौकी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बस की तलाश की जा रही है. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

हल्द्वानी: रुद्रपुर मार्ग पर देर रात रोडवेज की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की शिनाख्त नैनीताल के तल्लीताल निवासी 20 वर्षीय हर्ष अधिकारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि बस उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की थी. जिसके बाद पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर बस चालक की तलाश कर रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, घटना देर रात 11.30 बजे की बताई जा रही है. जब हर्ष अधिकारी रुद्रपुर से हल्द्वानी की तरफ आ रहा था. इसी दौरान टांडा बैरियर के पास उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की हापुड़ डिपो की बस की चपेट में आने से हर्ष की मौत हो गयी. घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी के ब्लैकबेरी शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

टीपी नगर पुलिस चौकी सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर बस की तलाश की जा रही है. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.